लखीमपुर खीरी: एसपी ऑफिस के गेट पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, काउंसलिंग कराने आए थे पति-पत्नी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पति-पत्नी के विवाद में काउंसलिंग के लिए पुलिस आफिस पहुंचे ससुराल व मायके पक्ष के लोगों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। इससे वहां हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को किसी तरह से शांत कराया।  

शहर के मोहल्ला शिव कॉलोनी निवासी बबलू की शादी मोहल्ला प्यारेपुर निवासी हिना के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी में विवाद होने लगा। जिस पर पीड़ित महिला ने महिला थाना पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने दोनों के बीच आपसी समझोता करा दिया था। इसके बाद फिर दोनों के बीच मनमुटाव हो गया। इस पर महिला ने फिर पुलिस को तहरीर दी थी। मामला परिवार परामर्श केंद्र को काउंसलिंग के लिए भेज दिया। गुरुवार को मामले की सुनवाई होनी थी। दोनों पक्ष भी एसपी कार्यालय पहुंचे थे। 

एसपी विवाद के चलते महिला थाने में कई बार मामले का सूरा समझौता हुआ, जहां आज पति-पत्नी के विवाद में दोनों पक्षों को एसपी कार्यालय बुलाया गया था। शुक्रवार को जब दोनों पक्ष एसपी कार्यालय पहुंचे तो गेट पर आमने सामने आ गए। उनमें बातचीत होने लगी। किसी बात को लेकर बात बिगड़ गई और गाली गलौज के साथ जमकर मारपीट होने लगी। इससे वहां हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए और बमुश्किल बीच बचाव कर दोनों को शांत कराया। एएसपी नैपाल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: सात दिन में छह से अधिक घटनाएं गटक गई सिंगाही पुलिस

संबंधित समाचार