Kanpur News: सर्दी में बारिश ने बढ़ा दिए रोगी… मुरारी लाल चेस्ट व कार्डियोलॉजी में लगी मरीजों की भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में सर्दी में बारिश ने बढ़ा दिए ओपीडी में रोगी।

कानपुर में सर्दी में बारिश ने बढ़ा दिए ओपीडी में रोगी। मुरारी लाल चेस्ट व कार्डियोलॉजी में पहुंचे सैकड़ों मरीज।

कानपुर, अमृत विचार। सर्दी के मौसम में बारिश की वजह से अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। लोगों को वायरल बुखार के साथ ही चर्म रोग भी हो रहा है। हार्ट व सांस रोगियों की अस्पतालों में काफी भीड़ हो रही है। डॉक्टर लोगों से सावधान और साफ व गर्म कपड़े पहनने की नसीहत दे रहे हैं। 

शहर के हैलट, उर्सला व कांशीराम संयुक्त अस्पताल में इस समय मरीजों की काफी भीड़ हो रही है। अधिकांश मरीज खांसी, जुकाम, बुखार, शरीर में दर्द, पेट व सिर दर्द, दस्त, गले में खराश व दर्द आदि समस्या के पहुंच रहे हैं। यह लक्षण कोरोना व इंफ्लुएंजा वायरस से काफी मिलते जुलते हैं लेकिन हैरत की बात यह है कि अस्पतालों में इनकी जांच नहीं की जा रही है। न ही कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की गई है।

इसके अलावा कार्डियोलॉजी संस्थान में दिल के रोगी अधिक पहुंच रहे हैं। मुरारी लाल चेस्ट अस्पताल सांस रोगियों से फुल चल रहा है। ओपीडी में पहुंच रहे लोगों से डॉक्टर सर्दी के मौसम में घर में एक ही कमरे में एक साथ न बैठने को बोलने रहे हैं क्योंकि सर्दी में हुई बारिश की वजह से वायरल और बैक्टीरिया का प्रभाव अधिक हो जाता है, जिस वजह से लोग इनकी चपेट में आकर बीमार हो रहे हैं। हैलट के प्रमुख अधीक्षक डॉ.आरके सिंह ने बताया कि मेडिसिन विभाग व इमरजेंसी में मरीजों अधिक आ रहे हैं। प्रतिदिन सात से आठ मरीज ब्रेन हमरेज व अटैक के पहुंच रहे हैं।   

खुजली से लोग हो रहे परेशान 

सर्दी के मौसम में लोग नहाने से बचते है और ठंड से बचाव के लिए गर्म व ऊनी कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं। इस वजह से कई लोगों के शरीर में दाग, खुजली, दाने और छाले दार दाने आदि की समस्या हो रही है। इस समस्या से पीड़ित कई मरीजों को उठने व बैठने में भी दिक्कत हो रही है। चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ.श्वेतांक ने बताया कि सर्दी के मौसम में चर्म रोगियों की संख्या अधिक बढ़ी है, ऐसे में लोगों को दवा के साथ साफ कपड़े पहनने की नसीहत दी जा रही है।

ये भी पढ़ें- कैंसर, अल्जाइमर और पार्किंसंस के उपचार में मिले नए विकल्प, IIT Kanpur के चमात्कारिक बायोमेडिकल शोध ने संभावनाओं के खोले नए द्वार

 

संबंधित समाचार