Kannauj News: नहर में डूबने से प्रवक्ता की मौत, स्थानीय गोताखोरों ने गंग नहर से निकाला शव...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज में नहर में डूबने से प्रवक्ता की मौत हो गई है।

कन्नौज में प्रवक्ता पद पर तैनात अभिनीत कुमार की नहर में डूबने से मौत हो गई है। स्थानीय गोताखोरों ने प्रवक्ता को पानी से बाहर निकाला लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।

कन्नौज, अमृत विचार। खड़िनी कस्बे के इंटर कॉलेज में तैनात प्रवक्ता का शव शनिवार सुबह नहर में उतराता मिला। प्रवक्ता सुबह घर से बाइक से कॉलेज जाने के लिए निकले थे। सूचना पर साथी स्टाफ मौके पर पहुंचा और घटना की सूचना परिजनों व पुलिस को दी।

फर्रुखाबाद के जटवारा जदीद मोहल्ला निवासी अभिनीत कुमार पुत्र लालाराम खड़िनी कस्बे के विश्वनाथ सिंह जनता इंटर कॉलेज में प्रवक्ता थे। शनिवार सुबह थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव के पास प्रयागराज नहर में पानी में उनका शव उतराता मिला। गांव के लोगों ने पहचाना और घटना की सूचना कॉलेज स्टाफ को दी। मौके पर पहुंचे साथियों की सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग बदहवास हो गए।

Kannauj

मृतक के दो भाई तथा दो बहनें हैं। प्रवक्ता की एक महीने पहले ही शादी हुई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही छिबरामऊ क्षेत्राधिकारी ओंकारनाथ शर्मा मौके पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक सचिन सिंह ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एक महीने में उजड़ गया प्रियंका का सुहाग 

प्रवक्ता अभिनीत कुमार  की तैनाती दिसम्बर 2010 में हुई थी। उनका एक छोटा भाई आदर्श और दो बहनें हैं। एक बहन की शादी हो चुकी है। अभिनीत की शादी 6 दिसंबर 23 को कानपुर देहात जनपद की प्रियंका के साथ हुई थी। वह वर्तमान में मायके में थी और अभिनीत सौरिख देहात में मकान पर अकेले रह रहे थे। पति की मौत की सूचना पर प्रियंका बदहवास हालत में ससुराल पहुंची और रो-रोकर बेहाल हो गई।

Kannauj 11

नगला खरगाई के सामने मिली थी बाइक 

नगला खरगाई के ग्रामीणों ने नहर किनारे बाइक को संदिग्ध हालात में खड़े देख मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बाइक कब्जे में ली। साथी अध्यापकों ने इसे अभिनीत की होना बताया।

मोबाइल न मिलने से गहराया शक

मृतक का मोबाइल न मिलने से परिजनों व स्टाफ में तर-तरह की चर्चाएं होतीं रहीं। मोबाइल मिलने से कुछ जानकारी मिल सकती थी। पुलिस भी खोजबीन में जुटी है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: भाजपा ने मनाई कल्याण सिंह की पुण्यतिथि, साधा पिछड़ा समीकरण, मिलेगा 2024 चुनावों में लाभ?

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल