Kannauj News: नहर में डूबने से प्रवक्ता की मौत, स्थानीय गोताखोरों ने गंग नहर से निकाला शव...
कन्नौज में नहर में डूबने से प्रवक्ता की मौत हो गई है।
कन्नौज में प्रवक्ता पद पर तैनात अभिनीत कुमार की नहर में डूबने से मौत हो गई है। स्थानीय गोताखोरों ने प्रवक्ता को पानी से बाहर निकाला लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।
कन्नौज, अमृत विचार। खड़िनी कस्बे के इंटर कॉलेज में तैनात प्रवक्ता का शव शनिवार सुबह नहर में उतराता मिला। प्रवक्ता सुबह घर से बाइक से कॉलेज जाने के लिए निकले थे। सूचना पर साथी स्टाफ मौके पर पहुंचा और घटना की सूचना परिजनों व पुलिस को दी।
फर्रुखाबाद के जटवारा जदीद मोहल्ला निवासी अभिनीत कुमार पुत्र लालाराम खड़िनी कस्बे के विश्वनाथ सिंह जनता इंटर कॉलेज में प्रवक्ता थे। शनिवार सुबह थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव के पास प्रयागराज नहर में पानी में उनका शव उतराता मिला। गांव के लोगों ने पहचाना और घटना की सूचना कॉलेज स्टाफ को दी। मौके पर पहुंचे साथियों की सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग बदहवास हो गए।

मृतक के दो भाई तथा दो बहनें हैं। प्रवक्ता की एक महीने पहले ही शादी हुई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही छिबरामऊ क्षेत्राधिकारी ओंकारनाथ शर्मा मौके पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक सचिन सिंह ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक महीने में उजड़ गया प्रियंका का सुहाग
प्रवक्ता अभिनीत कुमार की तैनाती दिसम्बर 2010 में हुई थी। उनका एक छोटा भाई आदर्श और दो बहनें हैं। एक बहन की शादी हो चुकी है। अभिनीत की शादी 6 दिसंबर 23 को कानपुर देहात जनपद की प्रियंका के साथ हुई थी। वह वर्तमान में मायके में थी और अभिनीत सौरिख देहात में मकान पर अकेले रह रहे थे। पति की मौत की सूचना पर प्रियंका बदहवास हालत में ससुराल पहुंची और रो-रोकर बेहाल हो गई।

नगला खरगाई के सामने मिली थी बाइक
नगला खरगाई के ग्रामीणों ने नहर किनारे बाइक को संदिग्ध हालात में खड़े देख मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बाइक कब्जे में ली। साथी अध्यापकों ने इसे अभिनीत की होना बताया।
मोबाइल न मिलने से गहराया शक
मृतक का मोबाइल न मिलने से परिजनों व स्टाफ में तर-तरह की चर्चाएं होतीं रहीं। मोबाइल मिलने से कुछ जानकारी मिल सकती थी। पुलिस भी खोजबीन में जुटी है।
