बदायूं: मेरठ से मशीन मंगवाकर पेट्रोल पंपों पर की छापेमारी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बाट माप विभाग ने सीएनजी पेट्रोल पंपों की जांची सत्यता

बदायूं, अमृत विचार। बाट माप विभाग द्वारा जिले के सीएनजी पेट्रोल पंपों पर छापा मारा। अधिकारियों ने  मेरठ से प्रोवेट मशीन मंगाकर घटतौली की जांच की। जांच में पेट्रोल पंपों की सीएनजी मशीन सही पाई गई। बाट माप विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान पंप संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। 

प्रदेश के कई जिलों में सीएनजी पेट्रोल पंपों पर घटतौली की शिकायतें शासन स्तर पर पहुंच रहीं थी। जिसका गंभीरता से संज्ञान  लेते हुए शासन ने सीएनजी सहित अन्य पेट्रोल पंपों की जांच कने के आदेश कर दिये। शासन से मिले आदेश पर बाट माप विभाग अधिकारी संजय सरोज ने विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ सीएनजी पेट्रोल पंपों पर छापा मारा। उन्होंने उझानी और सहसवान क्षेत्र के चार सीएनजी पंपों पर घटतौली को लेकर जांच की गई। 

बाट माप अधिकारी संजय सरोज ने शहर में संत फिलिंग पेट्रोल पंप, उझानी में ओम साईं फिलिंग पेट्रोल पंप, सहसवान में तिरुपति फिलिंग स्टेशन के साथ ही दहगवां स्थित माधो फिलिंग स्टेशन पंप की मशीन को चेक किया। सीएनजी पेट्रोल पंपों की जांच के लिए अधिकारियों ने मेरठ से प्रोवेट मशीन को मंगाया था। उस मशीन के माध्यम से जांच की गई। जांच के दौरान वहां सब ठीक मिला। अधिकारियों का कहना है कि यह जांच आगे भी रहेगी। इसके लिए दोबारा से उनके द्वारा मशीन को मंगाया जाएगा। 

गन्ना सेंटरों पर भी मारा छापा
बाट माप विभाग द्वारा दातागंज रोड स्थित संचालित गन्ना क्रय केंद्रों पर छापा मारा। अधिकारियों ने क्रय केंद्रों के कांटों की जांच की। कई तौल करने वाले कांटों पर मोहर न पाए जाने की  दशा मे मोहर लगाई गई।

ये भी पढ़ें- बदायूं: बंदरों ने गिराया छज्जा, मलबा में दबकर छात्रा की मौत

संबंधित समाचार