Kanpur: टाटमिल व फजलगंज समेत पांच चौराहों पर हटेगा अतिक्रमण, कल से चलेगा अभियान, कमिश्नर ने दिए निर्देश...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में टाटमिल व फजलगंज समेत पांच चौराहों पर अतिक्रमण हटेगा।

कानपुर में टाटमिल, फजलगंज समेत अतिक्रमण से त्रस्त चौराहों पर अतिक्रमण अभियान चला कर उनके चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा। जिससे चौराहों पर जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके।

कानपुर, अमृत विचार। टाटमिल, फजलगंज समेत अतिक्रमण से त्रस्त चौराहों पर अतिक्रमण अभियान चला कर उनके चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम निरीक्षण कर चौराहों का चिन्हांकन करेगी। इसके साथ ही अतिक्रमणग्रस्त साउथ जोन के चौराहों पर कल से अभियान चलाया जाएगा। जिससे चौराहों पर जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके।
 
नौबस्ता, बारादेवी, नंदलाल, चावला मार्केट, फजलगंज , रामादेवी चौराहा समेत अन्य प्रमुख चौराहों पर अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या से लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही चौराहों पर अतिक्रमण के कारण अक्सर हादसे होते रहते है।  हादसों की रोकथाम और अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीम अभियान चलाने की तैयारी कर रही है। 

संयुक्त टीमें अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहे चौराहों पर चिन्हांकन कर विशेष अभियान चलाने जा रही है। एसीपी ट्रैफिक सृष्टि सिंह के मुताबिक शहर के सभी प्रमुख चौराहों को कब्जा मुक्त कराने के लिए जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही संकरे चौराहों को चौड़ीकरण के कराया जाएगा। जिससे जाम व हादसों में कमी लाई जा सके।

टाटमिल पर बसों की अराजकता से लगता जाम

टाटमिल चौराहा शहर के व्यस्त चौराहों में से एक है। चौराहे पर 24 घंटे भारी ट्रैफिक लोड बना रहता है। वहीं चौराहे पर बस चालकों की अराजकता के कारण झकरकटी पुल पर लोगों को भीषण जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती कर बसों का जुर्माना करने का अभियान भी चलाया, इसके बावजूद चालक बसें रोड पर खड़ी कर सवारियां भरते है। 

घंटाघर पर टैंपों- ई-रिक्शा चालकों की अराजकता

एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि घंटाघर चौराहे पर वाहनों के आवागमन के लिए पर्याप्त स्थान है, लेकिन चौराहे पर ई-रिक्शा व टेंपों की अराजकता के कारण लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। चौराहे का निरीक्षण किया गया है। एक स्थान चिन्हित करके टेंपो व ई-रिक्शा के लिए स्टैंड बनाया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- Kanpur News: नए कमिश्नर अखिल कुमार ने शुरू की मित्र पुलिस का सपना सच करने की कवायद, जनता के फीडबैक से होंगे फैसले...

संबंधित समाचार