जिला दौसा के 29वें कलेक्टर बने देवेंद्र कुमार, पदभार किया ग्रहण

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

दौसा, अमृत विचार। दौसा के 29वें जिला कलेक्टर के रूप में  देवेंद्र कुमार ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। दौसा पहुंचने पर कलेक्ट्रेट में पुलिस जवानों  द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

जिला कलेक्टर कक्ष में पदभार ग्रहण करते समय जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार मीडिया से मुखातिब होते कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता राज्य सरकार और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचना पहली  प्राथमिकता है।  

कलेक्टर ने कहा कि अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। यह हम सुनिश्चित करेंगे। कोई भी लाभार्थी सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे और इस समय चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप के जरिए आमजन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचना है और उन्हें धरातल पर उतरना है।  

साथ ही लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जोड़ने का काम चल रहा है उसे भी प्राथमिकता से किया जाएगा और अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ा जाएगा और अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को जागृत किया जाएगा।  

आगामी समय में लोकसभा चुनाव आ रहे हैं उसी को लेकर चुनाव आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश को अक्षरत पालन कराई जाएगी। कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा कि मैं नई पीढ़ी को संदेश देना चाहता हूं कि बिना रुके बिना थके अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए परिश्रम करते रहना चाहिए मंजिल जरूर मिलेगी। इस अवसर पर एडीएम राजकुमार कस्वा एसडीएम संजय गोरा सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: अक्षत मिलते ही किन्नरों ने गाए राम भजन, बोले- प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या जाकर करेंगे दर्शन

संबंधित समाचार