विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान में लखनऊ महानगर उत्तर प्रदेश में अव्वल
-"मोदी की गारंटी"की गाड़ी पहुंचने पर लाभार्थियों ने किया भव्य स्वागत
लखनऊ अमृत विचार । भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के नेतृत्व में लखनऊ महानगर में चलाए जा रहे "विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान" के तहत सोमवार को पूर्व विधानसभा के इंदिरा नगर ए ब्लॉक में "मोदी की गारंटी" की गाड़ी पहुंचने पर लाभार्थियों और क्षेत्र वासियों ने गाड़ी का भव्य स्वागत किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद व संबोधन का लाइव कार्यक्रम उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, मंत्री नितिन अग्रवाल, राज्यसभा सांसद बृजलाल, वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी डॉ महेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, विधायक डॉ नीरज बोरा, एमएलसी मोहसिन राजा, लालजी निर्मल, रामचंद्र प्रधान प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह सहित सरकारी योजनाओं में पंजीकरण कराने पहुंचे बड़ी संख्या में उपस्थित क्षेत्र वासियों ने बड़ी एलइडी स्क्रीन पर देखा।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने सभी नेता गणों का पुष्प भेंट कर स्वागत किया।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आपके दरवाजे पर आ रही है सभी लाभार्थी भाई बहनों का हृदय से अभिनंदन करता हूं 2014 से लेकर अब तक प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण योजनाओं ने भारतवर्ष के एक-एक नागरिक के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में सफलता प्राप्त की है, चाहे सबको पक्का मकान मिलने का मामला हो, सबको शौचालय मिलने का मामला हो,हमारी बहनें गांवों में कस्बों में हजारों सिगरेट बीड़ी का धुआं उनके फेफड़ों में जाता था आज तक कई सरकारें आई और गई पर किसी ने गरीबों के गैस कनेक्शन के बारे में नहीं सोचा था
बीजेपी के युवा नेता नीरज सिंह ने कहा कि मोदी सरकार में बिना किसी भेदभाव के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को, समाज में जो पिछड़े हैं, कमजोर हैं उन्हें समाज की मुख्य धारा में कैसे लाना है। सरकार की लाभार्थी परक एक-एक योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को कैसे मिलेगा उस प्रयास को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाने के उद्देश्य से "विकसित भारत संकल्प यात्रा" योजना के साथ जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता और सरकारी कर्मचारी सभी मिलकर आपके बीच पहुंच रहे हैं।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान में केंद्र से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार लखनऊ महानगर ने वंचित पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए किये जा रहे वार्ड स्तर के कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अभी तक 57 वार्डों में हुए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग 4.5 लाख लोग योजनाओं का लाभ लेने कार्यक्रमों से जुड़े हैं। जिसके लिए आनंद द्विवेदी ने विभागों के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृति प्रमाण पत्र और आयुष्मान योजना के पत्रों को कार्ड का वितरण भी किया। उप मुख्यमंत्री ने भारत को 2047 तक विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने के संकल्प के लिए उपस्थित नेता गणों और आम जनता को पंच प्रतिज्ञा दिलाई
