Kanpur News: कहीं ढाई लाख रुपये हत्या की वजह तो नहीं! कुबेर हत्याकांड में नया मोड़, बेटी ने किया यह खुलासा..जानें...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में कुबेर सिंह के हत्याकांड में बेटी ने नया खुलासा किया है।

कानपुर में परचून दुकानदार कुबेर सिंह की सनसनीखेज हत्या के मामले में एक क्लू मिला है। दुकानदार की एकलौती बेटी द्वारा किए खुलासे पर पुलिस गहराई से तफ्तीश कर रही है।

कानपुर, अमृत विचार: बिधनू थाना क्षेत्र के खड़ेसर गांव में परचून दुकानदार कुबेर सिंह की सनसनीखेज हत्या के मामले में एक क्लू मिला है। दुकानदार की एकलौती बेटी रेखा की माने तो हत्याकांड के मुख्य आरोपी शिवसेवक उर्फ पहलवान ने ढाई लाख रुपये ले रखे थे, जिसे वापस लेने के लिए उसके पिता लगातार दबाव बना रखे थे। कहीं वही ढाई लाख रुपये तो हत्या की वजह नहीं हैं? पुलिस इसकी गहराई से तफ्तीश कर रही है।

खड़ेसर गांव में 13 नवंबर 2022 को परचून दुकानदार कुबेर सिंह की जिस तरीके से हत्या की गई, उसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। पुलिस हत्याकांड की तह तक पहुंचने के हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक कोई खास तथ्य हाथ नहीं लगा है। बताते हैं कि कुबेर सिंह के पास सिर्फ परचून की दुकान ही आय का साधन थी। 

गांव में उनके पास कोई खेती वगैरह नहीं थी। संपत्ति के नाम पर सिर्फ दुकान और मकान है, जो हत्याकांड के बाद बंद पड़ा है। पहले पत्नी का निधन और फिर वर्ष 2012 में एकलौती बेटी रेखा की शादी हो जाने के बाद वह अकेले ही गांव में रहते थे और गुजारे के लिए परचून की दुकान चलाते थे।

आगरा के इस्लामपुर में ब्याही बेटी रेखा ने ‘अमृत विचार’ से फोन पर बातचीत करते हुए बताया कि पिता के नाम गांव में कोई खेती नहीं है। दुकान से ही पूरा खर्च चलाते थे। वह अपने मामा के लड़के शिवसेवक उर्फ पहलवान पर सबसे ज्यादा विश्वास करते थे। हर हिसाब-किताब की जानकारी पहलवान को रहती थी। 

पहलवान ने उनसे ढाई लाख रुपये ले रखे थे। वह अक्सर पहलवान से रुपये वापस मांगने की बात बताते थे। रुपयों के लिए वह कई बार पहलवान के गांव बांदा जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र के पिपराही गांव गए थे। पहलवान ने रुपये वापस दिए या नहीं? इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है। हो सकता है कि कहीं उन्हीं रुपयों के लिए हत्या कर दी गई हो।

फरार ‘मामी’ का नहीं लगा सुराग

सनसनीखेज हत्याकांड में मुख्य आरोपी बने शिवसेवक उर्फ पहलवान के अदालत में आत्म समर्पण कर जेल जाने के बाद बिधनू पुलिस फरार ‘मामी’ की तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार दबिशें दे रही है, मगर अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस की दो टीमें सोमवार को भी उसकी तलाश में जुटी रहीं, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। 

दरअसल, यह वही मामी है जो ज्यादातर कुबेर सिंह के साथ रहती थी। हत्याकांड के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में भी लिया था, लेकिन चार दिन तक पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया था। अब उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी है।


जेल में पहलवान से हुई पूछताछ

अदालत में सरेंडर कर जेल गए हत्याकांड के मुख्य आरोपी शिवसेवक उर्फ पहलवान से सोमवार को बिधनू पुलिस ने जेल पहुंचकर पूछताछ की। थानाध्यक्ष प्रेमचंद्र कनौजिया ने हत्याकांड के सिलसिले में उससे सवाल दागे और तह तक पहुंचने का प्रयास किया। 

उन्होंने हत्या की वजह और फरार मामी के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की। माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद अब पुलिस सबसे पहले फरार मामी तक पहुंचने की कोशिश करेगी। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के नतीजों तक पहुंचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: घंटों हंगामे के बाद लगी आंबेडकर की नई प्रतिमा, तनाव के चलते पुलिस का पहरा, आरोपियों की तलाश जारी...

संबंधित समाचार