लखनऊ अवध बस स्टेशन से हर पांच मिनट पर अयोध्या के लिए मिलेगी रोडवेज बसें,नहीं होगी असुविधा

Amrit Vichar Network
Published By Mangal Singh
On

लखनऊ अमृत विचार । लखनऊ अवध बस स्टेशन कमता से अयोध्या जाने के लिए हर पांच मिनट पर बस रवाना होगी। यह बसें नॉन स्टापेज होगी। रोडवेज प्रशासन अतिरिक्त बसों की व्यवस्था किया है। कोहरे के दौरान भी बसों का संचालन किया जायेगा, जिससे कि श्रद्धालुओं को अयोध्या जाने के लिए बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अयोध्या रोड पर अवध बस स्टेशन से ही अयोध्या के लिए बसों के संचालन की रणनीति तैयार की गई है। श्रद्धालुओं को लेकर बसें चौबीस घंटे रवाना हो सकेंगी। भीड़ की अनुमानित संख्या को देखते हुए रोडवेज हर पांच मिनट पर एक बस को रवाना करेगा। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को परिवहन की बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी । 

यह भी पढ़ें:....तो सीधे अधिकारी होंगे जम्मेदार, बोले मंत्री जितिन प्रसाद- प्रदेश में सभी जर्जर सेतुओं का हो आडिट

संबंधित समाचार