बरेली: जनसभा करने के लिए कल आ सकते हैं मुख्यमंत्री, आगमन को लेकर सरकारी मशीनरी अलर्ट
बरेली, अमृत विचार: मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ बुधवार को शहर में आ सकते हैं। सोमवार को उनके संभावित दौरे की सूचना मिलते ही सरकारी मशीनरी अलर्ट मोड पर आ गई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। रात में ही अफसरों ने बैठक की। मुख्यमंत्री के शहर में करीब सवा छह घंटे रुकने का कार्यक्रम है।
जानकारी के अनुसार सीएम 10 जनवरी की सुबह करीब 9.30 बजे शाहजहांपुर के ढकिया परवेजपुर में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से कार से ढकिया परवेजपुर गांव जाएंगे और विधायक स्व. मानवेंद्र सिंह के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। इसके बाद हेलीपैड पर पहुंचेंगे और 10.20 बजे हेलीकॉप्टर से बरेली के लिए रवाना होंगे।
बरेली में पुलिस लाइन पर हेलीपैड पर 10.45 बजे आगमन होगा। 10.55 बजे बरेली कॉलेज पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से एक बजे के करीब वह सर्किट हाउस पहुंचेंगे। एक से दो बजे का समय आरक्षित रहेगा। इसके बाद 2 बजे से तीन बजे तक जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे।
तीन बजे के बाद विकास भवन पहुंचकर 4.45 तक मंडलीय समीक्षा बैठक भी करने की संभावना है। पांच बजकर पांच मिनट पर त्रिशूल एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए विशेष वायुयान से रवाना हो जाएंगे। मेयर डॉ. उमेश गौतम के अनुसार, सीएम नगर निगम की 18 करोड़ के कार्याें का शिलान्यास भी करेंगे।
यह भी पढ़ें- बरेली: ठंड का असर... जिला अस्पताल की ओपीडी में उमड़े मरीज, बुखार-त्वचा रोगियों की संख्या ज्यादा
