Kanpur Weather Today: बारिश ने बढ़ाई सर्दी… तेज हवाएं चलने से बढ़ी गलन, कल से तेज धूप निकलने के आसार
कानपुर में बारिश ने सर्दी और बढ़ाई।
कानपुर में बारिश ने सर्दी और बढ़ाई। तेज हवाएं चलने से गलन बढ़ी। वहीं, कल से तेज धूप निकलने के आसार हुआ।
कानपुर, अमृत विचार। शहर में दो दिन धूप निकलने के बाद मंगलवार सुबह से दोपहर तक रुक-रुककर हुई हल्की बारिश ने सर्दी का सितम और बढ़ा दिया। शाम होते ही जगह-जगह अलाव जल गए। मौसम विभाग का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से बुधवार को भी कुछ इसी तरह का मौसम बना रहा। आसमान में बादल छाए रहेंगे।
मंगलवार सुबह कोहरे और बादलों से मौसम ने एक बार फिर करवट बदली। छिटपुट बारिश ने सर्दी का प्रकोप बढ़ा दिया। काले बादलों के कारण सड़कों पर दृश्यता कम हो गई। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया। ठिठुरन बढ़ गई।
सुबह से शुरू हुई हल्की बारिश और बूंदाबांदी का दौर रुक-रुककर दोपहर तक जारी रही। बारिश रुकने के बाद सर्द हवाओं के चलते चुभने वाली ठंड महसूस की जाकी रही।
दिन में 15 डिग्री से ऊपर नहीं गया पारा
मंगलवार को दिन में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रात में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की गति साढ़े तीन किमी और दिशा उत्तर-पश्चिम रही। सुबह और रात के समय शीत लहर के साथ ही घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं।
गरज और चमक के साथ ओलावृष्टि के भी आसार
सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि बुधवार को भी शहर और आसपास के इलाके में आसमान पर मध्यम बादल छाए रहेंगे। हल्की बूदाबांदी या बौछारें पड़ने की भी संभावना है। गरज़-चमक के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसके बाद गुरुवार से चमकदार धूप निकलेगी। लेकिन उत्तर पश्चिमी सर्द हवाएं गलन भरी ठंड और बढ़ा सकती हैं।
वायु प्रदूषण में नहीं आई कमी
बारिश और बूंदाबांदी के बाद भी शहर के वायु प्रदूषण में कोई खास राहत मिली है, आमतौर पर बारिश के बाद प्रदूषण का स्तर कम हो जाता है, लेकिन मंगलवार को नेहरू नगर इलाके में शाम को वायु गुणवत्ता सूचकांक 167 दर्ज किया गया। कल्याणपुर में सूचकांक का स्तर 145 रहा।
ये भी पढ़ें- Kanpur Theft: पूर्व पार्षद के कपड़े के शोरूम में चोरों ने बोला धावा, लाखों की चोरी की वारदात को दिया अंजाम
