काशीपुर: पूर्व ग्राम प्रधान व उसके पति पर हुआ जानलेवा हमला
काशीपुर, अमृत विचार। ग्राम फिरोजपुर की पूर्व ग्राम प्रधान ने गांव के एक व्यक्ति पर रंजिशन अपने व अपने पति पर लाठी डंडों से हमला करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी व्यक्ति गांव में नशे का कारोबार करता है। जिसका विरोध करने पर वह रंजिश रखता है। पुलिस ने तहरीर अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ग्राम फिरोजपुर निवासी सपना गौतम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह गांव की पूर्व प्रधान है। वर्तमान में उनकी पुत्री गांव से प्रधान है। आरोप है कि यही का निवासी बंटी उर्फ राजेश गांव में नशे का कारोबार करता है। जिसका विरोध कर अनेको बार उनके द्वारा कार्यवाही की गई है। जिसको लेकर बंटी उनसे व उनके परिवार से रंजिश रखता है।
बताया कि 4 जनवरी की शाम को वह अपने पति मथुरीलाल गौतम के साथ घर आ रही थी। तभी रास्ते में आरोपी ने उनकी गाड़ी रोककर उन पर लाठी व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गये। बाद में वहां मौजूद लोगों ने उन्हे बचाया। इस दौरान आरोपी धमकी देकर भाग गया। पीड़िता की तहरीर अनुसार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।