Kanpur: बंद होंगे खुले हुए नाले, नगर निगम ने इतने करोड़ से तैयार की योजना.. लेकिन ये रूकावट भी है सामने... जानें...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में नगर निगम ने नालों को बंद करने की योजना बनाई है।

कानपुर में नगर निगम ने नालों को बंद करने की योजना बनाई है। इसके लिए नगर निगम ने अपने सभी जोन में खुले नालों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है।

कानपुर, अमृत विचार। 15वें वित्त आयोग के तहत मिले बजट से शहर के खुले नाले भी बंद होंगे। शासन के निर्देश के बाद नगर निगम ने अपने सभी जोन में खुले नालों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है। इसके लिये 10 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। जोन-4 और 5 के जोनल अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार तक सभी जोनों से खुले नालों की जानकारी आने के बाद काम शुरू कर दिया है।

शहर के खुले नालों को बंद करने का खर्च करीब 90 करोड़ रुपये के आसपास आंका जा रहा है। शुरुआत में करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नगर निगम चीफ इंजीनियर मनीष अवस्थी के मुताबिक शासन के निर्देश पर खुले नालों को लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। दो जोन की रिपोर्ट अभी आई है। बाकी 4 जोनों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। 

नालों को ढकने के लिए बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी। नगर निगम के मुताबिक शहर में करीब 50 से ज्यादा ऐसे नाले हैं जो एक मीटर से ज्यादा चौड़े हैं और वह खुले हुए हैं। इन नालों को बंद किया जाना है। शहर में करीब 30 किमी. लंबाई में नाले खुले हैं और इनको ढकने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। लगातार हो रहे हादसों के बाद शासन ने यह फैसला किया है।

एनजीटी का आदेश बन सकता है रोड़ा

नगर निगम से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक नाले को ढकने की योजना तो तैयार की जा रही है लेकिन, एनजीटी के आदेशों के मुताबिक बड़े नालों को कवर नहीं किया जा सकता है। क्योंकि, ऐसे में जहरीली गैसें एकत्र होकर विस्फोट कर सकती हैं। इसलिये नालों को पक्का कर चैनल बनाया जाएगा जिससे कि नदियों में सॉलिड वेस्ट न जाए। लोगों की नजर में न आए, इसके लिए लोहे की मोटी चादरों की दीवार खड़ी की जाएगी। 

जोन- 4 में ये नाले ढके जाएंगे 

-खेड़िया नाला, रावतपुर से कंपनीबाग, सीसामऊ नाला, वीआईपी रोड पर पावर हाउस से टैफ्को चौराहा तक, एफएम कॉलोनी से वीआईपी रोड तक, मुर्गा मार्केट से मछली मार्केट होते हुए लॉक कॉलेज तक, गूदड़ बस्ती नाला, महात्मा गांधी स्कूल से फूलमती पार्क तक नाले ढके जाएंगे। 

जोन-5 में ये नाले ढके जाएंगे 

-डबल पुलिया से राज गेस्ट हाउस तक नाले पर पत्थर रखने का कार्य- 89 लाख 

-डबल पुलिया से दिल्ली रेलवे लाइन तक नाले पर पत्थर रखने का कार्य- 71 लाख 

-भाटिया तिराहा से पनकी मंदिर तक नाले को ढकने का कार्य- 72 लाख 

-पनकी मंदिर से सुंदर नगर तक नाला ढकने का कार्य- 24 लाख 

-गुजैनी गांव शौचालय से अंबेडकरनगर तक आरसीसी नाला ढकने का कार्य- 21 लाख

यह भी पढ़ें- Kanpur: पापा पुलिस में तो फिर क्यों टेंशन! युवकों की सरेआम गुंडागर्दी, पेशाब पिलाई फिर चप्पल पर थूक कर चटाया..जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार