Banda Accident: मिनी ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर… नाना व नाती की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बांदा में मिनी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।
बांदा के नरैनी में मिनी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में नाना व नाती की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
बांदा, अमृत विचार। नरैनी में बाइक में नाना व उसका नाती अपने गांव से कस्बे बाजार करने जा रहे थे। इसी दौरान कालिंजर मार्ग में पाण्डे के पुरवा के मोड़ के पास नरैनी तरफ से आ रही बालू से भरी मिनी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के केवटन पुरवा (नौगवा) गांव निवासी राजेश 20 वर्ष पुत्र भिंजू अपने नाना जगदेव निषाद (62) पुत्र बलदेव निवासी रमपुरवा (गुढ़ाकला) के साथ बुधवार दोपहर 12 बजे बाइक में अपने गांव से नरैनी बाजार करने जा रहे थे। तभी नरैनी की तरफ से आ रही मिनी ट्रक बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई।

ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली उप निरीक्षक इंदल यादव घटनास्थल पर पहुंच गए। राजेश की मौके पर मौत हो गई और नाना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक जगदेव खेती-किसानी काम करता था। जिसके तीन बीघा खेती थी। जिसके चार पुत्र संतोष, नत्थू, शंभू व बंगाली है।
मृतक राजेश गांव में रहकर अपने पिता के साथ मिलकर किसानी का कार्य करता था, वह अविवाहित था। इसके सात बीघा खेती थी। वह अपने पिता की छह बहनों में इकलौता भाई था। वह अपने तीन बहनों की शादी हो चुकी है।
