Fatehpur News: विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, चरित्र पर संदेह के आरोप से थी परेशान, पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फतेहपुर में विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी।

फतेहपुर में विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। चरित्र पर संदेह करने से आजिज होकर महिला ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली।

फतेहपुर, अमृत विचार। चरित्र पर संदेह करने से आजिज होकर विवाहिता ने छत पर लगे पंखे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। फांसी पर लटकता देख परिजन मौके से फरार हो गए। मृतका के पिता की तहरीर पर पति सहित सास, ससुर व ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

थाना क्षेत्र के दरौटा लालपुर निवासी अखिलेश विश्वकर्मा की पत्नी उमाकांती ने चरित्र पर संदेह करने से आजिज होकर विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद मृतका का पति व ससुर सुरेश सास पदमा और ननद गीतांजलि घर से फरार हो गए। मृतका की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी मृतका के कोई संतान नहीं है। 

ग्रामीणों ने बताया कि मृतका मोबाइल फ़ोन पर किसी से बात करती थी। जानकारी होने पर पति ने मोबाइल तोड़ दिया था उसी बात को लेकर घरेलू कलह के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। 

वहीं मामले में कार्यवाहक थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर फरार ससुरालियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: आईआईटी और सैमसंग के बीच करार, विद्यार्थियों को मिलेगा यह लाभ...जानें...

संबंधित समाचार