मुरादाबाद : आयकर में बढ़े छूट, विदेशों की तरह व्यापारियों को मिले शिक्षा स्वास्थ्य की निशुल्क सुविधा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की सभा में शामिल हुए प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल

सर्किट हाउस में व्यापारियों के साथ बैठक करते उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि आयकर में छूट बढ़े, विदेशों की तरह व्यापारियों को शिक्षा स्वास्थ्य की निशुल्क सुविधा मिले। वह गुरुवार को सर्किट हाउस में विशेष सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने व्यापारियों का दुर्घटना बीमा और पेंशन बढ़ाने पर जोर दिया। व्यापारी सम्मान को ध्यान में रखकर करदाताओं को शस्त्र लाइसेंस में छूट देने, कृषि अधिनियम में बदलाव और बिजली बिलों में घरेलू और व्यावसायिक में समानता रखने की बात कही। 

टोल वसूलने में मनमानी बंद करने, फास्ट टैग न होने पर डबल टोल टैक्स वसूलना बंद करने की वकालत की। उन्होंने कहा कि खाद्य विभाग द्वारा जांच के दौरान पैकिंग उत्पाद की सैंपलिंग में व्यापारी को गवाही में न डालकर सीधे कंपनी के खिलाफ कारवाई करने पर जोर दिया। सभा में जिलाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष सचिन वर्मा,  राहुल खन्ना, पूरनसिंह सैनी, जयदेव यादव, नीलकांत अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, अपूर्व अग्रवाल, डा. सर्वेश अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने की 22 जनवरी को मीट की दुकानें बंद करने की मांग

संबंधित समाचार