लखनऊ : संविदाकर्मियों को मिलेगा बीमा पॉलिसी का लाभ, जानें कितने दिन करना पड़ेगा इंतजार
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत काम करने वाले कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव से पहले बीमा पॉलिसी का लाभ मिलेगा। इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मयंक ठाकुर ने दी है। इसके अलावा उन्होंने मिशन निदेशक से हुई वार्ता के बारे में भी जानकारी दी है।
संगठन अध्यक्ष मयंक ठाकुर ने बताया कि मिशन निदेशक से संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर संविदा कर्मियों की 6 सूत्रीय मांगों को लेकर वार्ता की। जिसके बाद आश्वासन मिला है कि लोकसभा चुनाव से पूर्व संविदा कर्मचारियों के लिए बीमा पॉलिसी को लागू कर दिया जायेगा । इस बीमा पॉलिसी के लागू हो जाने से कर्मचारियों की मृत्यु होने पर बीमा का कवरेज मिलेगा, संगठन की दूसरी मुख्य मांग ट्रांसफर पॉलिसी के सम्बंध में बताया गया है कि लोकसभा चुनाव बाद अगले सत्र के शुरुआत में ही संविदा कर्मचारियों के स्थानांतरण मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से शुरू कर दिया जायेगा। एमसीटीएस डाटा ऑपरेटर के जिला स्वास्थ्य में समायोजन किये जाने के विषय मे मिशन निदेशक ने कहा कि जो जनपद अभी समायोजित नही हुए हैं, उनके लिए शीघ्र ही निर्णय लिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जनपद फर्रुखाबाद के एमसीटीएस डाटा ऑपरेटर को कम मानदेय दिए जाने के मामले में सम्बन्धित अधिकारियों को कॉल करके नई एजेंसी के चयन व पूर्ण मानदेय दिए जाने के लिए निर्देशित किया। कोविड कर्मचारियों के समायोजन पर ये जानकारी प्राप्त हुई कि अधिकतम स्टॉफ को नई वेकैंसी में समायोजित कर लिया गया, शेष के लिए संगठन के अनुरोध पर मार्च तक सेवाएं बढ़ा दी गई हैं। वेतन विसंगति के निस्तारण के लिए वित्त नियंत्रक को पुनः आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिये गये हैं। संविदा कर्मचारियों के लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधा, ईपीएफ व वार्षिक वेतन वृद्धि 10 प्रतिशत किये जाने के लिए पुनः सम्बन्धित विभाग को पत्र प्रेषित करवाने के लिए आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रदेश महामंत्री आदित्य भारती, उपाध्यक्ष आरपी सिंह, उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अस्मिता सिंह, संयुक्त मंत्री शिशिर श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य रविन्द्र शुक्ला, संजीव मौर्या उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : BHMS में लागू हुये नेशनल एग्जिट एग्जाम का स्टूडेंट ने शुरू किया विरोध
