लखनऊ : BHMS में लागू हुये नेशनल एग्जिट एग्जाम का स्टूडेंट ने शुरू किया विरोध

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में बीएचएमएस कर रहे छात्र-छात्राओं ने नेक्स्ट परीक्षा यानी कि नेशनल एग्जिट एग्जाम का विरोध शुरू कर दिया है। विरोध कर रहे छात्र-छात्राओं का कहना है चुंकि यह गजट साल 2023 में जारी किया गया है। तो नियम भी साल 2023 बैच पर लागू होना चाहिए, लेकिन यह नियम तो 2018 बैच के छात्र-छात्राओं पर लागू किया जा रहा है। जो कतई उचित नहीं है। आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और नेशनल कमीशन ऑफ होम्योपैथी को पत्र भेजकर अपनी बात रखी है।

दरअसल, नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी की तरफ से बीएचएमएस कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए इंटर्नशिप करने के बाद नेशनल एग्जिट एग्जाम पास करने की अधिसूचना जारी की है। इस परीक्षा को पास करने के बाद ही छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन हो पायेगा। इतना ही नहीं उसके बाद ही वह मरीजों को इलाज भी दे सकेंगे।

यूपी से बीएचएमएस कर रहे करीब ढाई हजार छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा का विरोध शुरू कर दिया है। इसी के चलते छात्रों ने नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी के अलावा आयुष मंत्रालय सहित मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई है। आक्रोशित छात्रों की माने तो वह सिर्फ यह चाहते हैं कि जब से यह गजट पास हुआ है, तभी से इस परीक्षा का नियम भी लागू होना चाहिए। छात्रों के मुताबिक वह सभी नीट परीक्षा पास कर ही बीएचएमएस करने आये हैं। ऐसे में उनपर यह नियम जबरन थोपा जा रहा है। छात्रों के मुताबिक यदि उनकी मांग को अनदेखा किया गया तो वह आंदोलन करने पर मजबूर होगें या फिर न्याय के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे।

यह भी पढ़ें : भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश की जरूरत : अभय दुबे

संबंधित समाचार