बरेली: जिला अस्पताल के रैन बसेरों में व्यवस्थाएं चाक चौबंद, महिला अस्पताल में बेड न बैठने को कुर्सियां
बरेली, अमृत विचार। करीब 15 दिनों से भीषण ठंड का प्रकोप जारी है। लोग घरों से कम ही निकल रहे हैं। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को हो रही है।
जिला अस्पताल में तीमारदारों के लिए रैन बसेरों में व्यवस्थाएं चाक चौबंद नजर आ रहीं हैं। यहां रैन बसेरों में बेड पर पड़े गद्दों पर कवर तक चढ़े हुए हैं। कंबल भी दिए जा रहे हैं। लेकिन जिला महिला अस्पताल के रैन बसेरों में हालत ठीक नहीं है।
अन्य व्यवस्थाओं की छोड़िए यहां बेड तक नहीं हैं। परेशानहाल तीमारदारों को ठंडी जमीन पर चादर बिछाकर सोना पड़ रहा है। कई बार शिकायतों के बाद भी प्रबंधन के कान पर जूं नहीं रेंग रही है।
टिनशेड में रैन बसेरा, शीतलहर रोकने को टांग दिया पर्दा
जिला महिला अस्पताल में इमरजेंसी के ठीक सामने टिनशेड में रैन बसेरा बना हुआ है। इसमें शीतलहर से बचाव के लिए एक मोटे कपड़े का पर्दा डाल दिया गया है। अंदर मरीजों के बैठने के लिए सीमेंट की स्लैब बनी हुई हैं। ऐसे में पूरी रात तीमारदारों को शीत लहर से जूझना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: बरेली: 15 फरवरी को कुतुबखाना पुल का होगा उद्घाटन! सुस्ती पर PWD मंत्री ने अधिकारियों को फटकारा
