गोंडा: 13 तक बंद किए गए कक्षा 8 तक के स्कूल, डीएम ने दिया आदेश
अमृत विचार गोंडा: कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने एक से आठ तक के स्कूलों को 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। डीएम ने बताया कि ठंड के दृष्टिगत सभी सरकारी गैर सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूल 13 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। आदेश का पालन न करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़े:- राम तो सबके हैं... सड़कों पर कूड़ा बीनने वालों ने राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में किया दान, बस्ती के 680 परिवार शामिल
