Ranji Trophy : हनुमा विहारी ने रणजी ट्रॉफी में छोड़ी आंध्र की कप्तानी, जानिए क्यों? 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। भारतीय खिलाड़ी हनुमा विहारी मौजूदा रणजी ट्रॉफी में आंध्र टीम की अगुवाई नहीं करेंगे क्योंकि गुरुवार को वह कप्तानी से हट गये। शुक्रवार को आंध्र के ग्रुप बी मैच में मुंबई के खिलाफ रिकी भुई टीम की अगुआई कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विहारी का यह निजी फैसला थी और वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाना चाहते थे। विहारी ने बंगाल के खिलाफ ड्रा रहे पहले मैच में 51 रन बनाये थे। 

दिलचस्प बात है कि वह सत्र के शुरू होने से पहले मध्य प्रदेश में जाने का विचार कर रहे थे क्योंकि वह अपना अंतरराष्ट्रीय करियर पटरी पर लाने के लिए घरेलू कोच चंद्रकांत पंडित के मार्गदर्शन में खेलना चाहते थे। विहारी ने 16 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक से 33.56 के औसत से 839 रन बनाये हैं।

मुख्य चयनकर्ता आरवीसीएच प्रसाद ने हनुमा विहारी के कप्तानी छोड़ने पर कहा, 'वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ब्रेक लेना चाहते थे. उन्हें हटाने का कोई दबाव नहीं था। आंध्रा के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज जुगल किशोर घिया ने मुंबई-आंध्र रणजी मैच से पहले कहा, वहां कोई विवाद नहीं है। यह विहारी का निजी फैसला था।

ये भी पढ़ें : 'फर्स्ट रशर' को पछाड़ो...भारतीय महिला टीम की ड्रैग फ्लिकर को रूपिंदर पाल सिंह ने दिया मंत्र

संबंधित समाचार