75 तीर्थों का जल व रज लेकर रामोत्सव जागरण का राम रथ पहुंचा संगम, हुआ भव्य स्वागत
दिव्यांगोंत्थान श्रीराम सेवा न्यास की अगुवाई में जुटे संत ,महन्थों ने की आरती
प्रयागराज, अमृत विचार। तुलसी पीठाधीस्वर पद्मविभूषण जगतगुरु रामानन्दाचार्य स्वामी राम भद्राचार्य जी महाराज का पूरे देश मे जन जागरण के लिए निकला श्री राम रथ शुक्रवार को तीर्थराज प्रयागराज के संगम तट पर पहुंचा। जहां पर संतों व भक्तों ने श्री राम रथ की भव्य आरती कर प्रभु श्रीराम के जयकारे लगाए हैं। दिव्य राम रथ देश के 75 तीर्थस्थलों के पवित्र जल, मिट्टी और भक्तों के एक चुटकी अक्षत के साथ 26000 किमी की लंबी यात्रा के बाद 13 जनवरी को अयोध्या धाम पहुंचेगा।
जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने बीते 25 नवम्बर को राजस्थान के बीकानेर से भगवाध्वज फहराकर इस अमृत रथ को अयोध्या धाम के लिए रवाना किया था। रथ यात्रा का संचालन और प्रबंधन हनुमान सेना के रास्ट्रीय अध्यक्ष तिलक दुबे कर रहे हैं। उंन्होने बताया कि इस रथ यात्रा का मकसद देश मे सनातन धर्मावलंबियों के बीच जन जागरण करने के साथ प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए भारत वर्ष के 75 तीर्थस्थलों के जल,मिट्टी और भक्तों के एक चुटकी अक्षत का संकलन कर अयोध्या धाम ले जाना है। बीकानेर से शुरू की गई भव्य रथ यात्रा का देश भर में जगह जगह धर्माचार्यों, राज नेताओं और भक्त गणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसका परम उद्देश्य देश के तीर्थ स्थलों के जल,मिट्टी के साथ भक्तों के चुटकी भर अक्षत को स्वामी रामभद्राचार्य महराज मन्दिर पीठ को सौंपेंगे। संगम क्षेत्र में निर्मल पंचायती अखाड़ा के संत महंत देवेंद्र शास्त्री व संत ज्ञान सिंह गुरुद्वारा पक्की संगत द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वैदिक मंत्रों व स्वस्ति वाचन से संतो ने आराध्य का अभिसिंचन कर भोग, प्रसाद चढ़ाया। किन्नर अखाड़े की महामंडलेस्वर कौशिल्यानंद गिरी ने श्रीराम रथ की आरती कर पुष्प वर्षा की।
वहीं दिव्यांगोंत्थान श्री राम सेवा न्यास के अध्यक्ष अधिवक्ता अभिषेक तिवारी टिंकू ने रथ पर भगवान श्रीराम व हनुमान जी को माल्यार्पण किया। इस मौके पर रास्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों ने रथ यात्रा का स्वागत किया। राजस्थान के बीकानेर से सनातन जन जागरण के लिए निकला रथ सालासर,हिसार हरिद्वार, दिल्ली, मथुरा, बृंदाबन, आगरा, ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर, अहमदाबाद, राजकोट, पुणे, बंगलौर, तिरूपति, हैदराबाद, विजयवाड़ा, जगन्नाथपुरी,भुवनेश्वर, जमशेदपुर, रांची, वाराणसी सहित विभिन्न तीर्थ स्थलों से होकर शुक्रवार को तीर्थराज प्रयाग पहुंचा। पूजन के बाद यह रथ यात्रा प्रतापगढ़ के रास्ते लखनऊ होते हुए 13 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगा। यात्रा में वैष्णव दास महराज, संत राघवदास, रामजी पांडेय, दिनेश मौर्य, संतोष कुमार सिंह, विष्व रंजन गुप्ता आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें -गोंडा : तहसीलदार सदर को नोटिस, नायब तहसीलदार और आरआई समेत 4 को एडवर्स इंट्री
