बाराबंकी: माइनर कटने से खेतों में हुआ जलभराव, पचास बीघा फसल नष्ट होने की आशंका, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

दरियाबाद, बाराबंकी। दरियाबाद क्षेत्र के मथुरानगर रजबहा से निकली खरगवापुर  माइनर मुरार पुर गाँव मे कट जाने से किसानों के खेतों में जल भराव हो गया है। जिससे पचास बीघा फसल नष्ट होने की आशंका  है। मथुरानगर रजबहा से निकली खरगवापुर माइनर का पैड  मुरारपुर गांव के पास शुक्रवार की रात  धंस जाने से पानी पटरी को काटकर खेतों में भर रहा है। जिससे किसानों की करीब 50 बीघा खेतो में जल भराव हो गया है।  

किसान सुनील, नीरज, लवकुश, मनीष आदि के खेत में लगी गेहूं की फसल बर्बादी  के कगार पर है किसानों के मुताबिक गेहूं की फसल खराब होने की आशंका किसान जता रहे है।

कई बार हुई मरम्मत 

दो सप्ताह पूर्व ही इस स्थान पर  मरम्मत का कार्य किया गया था । इससे पहले भी जेसीबी से मरम्मत कराई गई थी। लेकिन फिर नहर का निचला तल धंस गया है। जिससे सारा पानी पटरी को काटकर खेतों में जा रहा है। बार बार किसानो की फसल बर्बाद हो रही है । खेतों में पानी के साथ सिल्ट भी जम रही है। एकत्र हो रही मिट्टी से फसल बर्बाद हो रही है । अधिशासी अभियंता राकेश कुमार वर्मा ने बताया की नहर का पानी बंद कर माइनर की मरम्मत कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: प्राण-प्रतिष्ठा के लिए विनम्रता का पाठ पढ़ रही खाकी, अफसर लगातार ले रहे मातहतों की क्लास

संबंधित समाचार