सुलतानपुर: उत्पादन के नाम पर निवेशकों ने जमा करा लिए 60 लाख रुपए, भुगतान मांगा तो चेक हो गया बाउंस, शिकायत दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। झारखंड की एक कम्पनी ने प्रोडक्ट उत्पादन के लिए एक व्यक्ति से 60 लाख रुपए जमा करा लिए। भुगतान के लिए जब निदेशक आनाकानी करने लगे तो दबाव डालने पर चेक दे दिया। बैंक में जब चेक लगा तो वह बाउंस हो गया। मामले में एसपी के आदेश पर  निदेशकों के खिलाफ़ धोखधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

नगर कोतवाली के सिविल लाइंस निवासी अभय सिंह ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि अरुणोदय प्रा लि जमशेदपुर, झारखण्ड के निदेशक कनिष्क कमल और कृष्णकान्त कमल ने कम्पनी में उत्पादन की बात कही। सम्बन्ध के चलते उसने अपने सहयोगियों के साथ उक्त कम्पनी में 60 लाख रुपये का निवेश कर दिया।

भुगतान के लिए निदेशकों ने आज कल कहना शुरू कर दिया। दबाव डालने पर निदेशक कनिष्क कमल  सुलतानपुर आकर तीन चेक दिया। बाद में फ़ोन करके चेक लगाने से मना कर दिया। दो महीने बाद जब बैंक में चेक लगाया तो वह बाउंस हो गया।
 नगर कोतवाल श्री राम पांडेय ने बताया कि दोनों निदेशकों के खिलाफ़ धोखधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

संबंधित समाचार