Kanpur News: 22 जनवरी को होटलों में मुफ्त में खाने को दिया जाएगा मीठा, क्रिसमस की तरह सजेंगे रेस्टोरेंट...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में 22 जनवरी को क्रिसमस की तरह ही होटल व रेस्टोरेंट सजेंगे।

कानपुर में अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन शहर के होटल और रेस्टोरेंट नव वर्ष व क्रिसमस की तहर ही सजेंगे। होटल संचालक लंच या डिनर करने वाले ग्राहकों को राम मिष्ठान का फ्री वितरण करेंगे।

कानपुर, अमृत विचार। अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन शहर के होटल और रेस्टोरेंट नव वर्ष व क्रिसमस की तहर ही सजेंगे। होटल संचालक लंच या डिनर करने वाले ग्राहकों को राम मिष्ठान का फ्री वितरण करेंगे। शनिवार को भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक के दौरान होटल गेस्ट हाउस स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सहमति दी है। 

बैठक में होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखबीर सिंह मलिक और महामंत्री राजकुमार भगतानी ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कानपुर के सभी होटल रेस्टोरेंट में प्रभु श्री राम का भव्य कट आउट लगाकर न्यू ईयर एवं क्रिसमस की तरह साज-सज्जा की जाएगी। 

इसके साथ-साथ अपने ग्राहकों के लिए उस दिन विशेष सुविधाएं प्रदान करेंगे। रेस्टोरेंट में लंच या डिनर करने वाले ग्राहकों को राम मिष्ठान का फ्री वितरण करेंगे। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल व कानपुर के प्रभारी पंकज सिंह ने होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के इस निर्णय का स्वागत किया। 

इस दौरन स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, उपाध्यक्ष अजय केसरवानी, मनीषा बाजपेई, अशोक मिश्रा रहे।

यह भी पढ़ें- Auraiya News: नई उम्र के लड़कों को करता था पिस्टल सप्लाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार..ये माल हुआ बरामद..जानें

संबंधित समाचार