मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा....
पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल के गानों पर झूम लोग, जयकारों से गूंजा पंडाल
रायबरेली, अमृत विचार। जीआइसी में चल रहे रायबरेली महोत्सव में पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल ने गीतों की ऐसी शमां बांधी की हर कोई झूम उठा। मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा, शिव से बढ़कर कोई और ना दूजा..., तूने मुझे बुलाया, श्रीराम चंद्र कृपाल... आदि भक्ति गानों को सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इससे पहले राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल का स्वागत किया। देर शाम पहुंची पार्श्व गायिका ने रायबरेली महोत्सव के आयोजन की सराहना की। कहा कि यह बहुत ही सौभाग्य की बात है। इसके बाद उन्होंने गायत्री मंत्र ॐ भूर्भुवः स्वः... से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद मन मेरा मंदिर शिव मेरा पूजा... सुनाया तो पूरा पंडाल झूमने लगा। देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा। इस दौरान लोग उनके गानों को सुनने के लिए आतुर रहे। पंडाल जय श्रीराम के नारों से गूंजता रहा। तून मुझे बुलाया शेरावालिये मै आया मै आया... गाने पर मैया के खूब जयकारे लगे।
.jpg)
रायबरेली महोत्सव में शनिवार को पार्श्व गायिका अनुराधा पौड़वाल के सुरों ने पंडाल में मौजूद श्रोताओं का मंत्रमुग्ध कर दिया। कड़ाके की सर्दी के बाद भी लोग गायिका को सुनने के लिए जमे रहे। ॐ भूर्भुवः स्वः के गायत्री मंत्र से अनुराधा पौडवाल ने कार्यक्रम को शुरू किया। इस मंत्र ने कुछ देर के लिए पंडाल में मौजूद लोगों को भक्तिभाव में लीन कर दिया। गायत्री मंत्र के उच्चारण से महोत्सव स्थल के बाहर भी माहौल भक्तिमय दिखा। श्रीराम चंद्र कृपाल भजमन भजन ने सभी को श्रीराम की भक्ति से अभिभूत किया। गायिका का प्रसिद्ध गीत शिव मेरा मंदिर शिव मेरा पूजा को सुनकर श्रोता भाव विभोर होने के साथ शिव की महिमा को अंगीकार कर सके। रायबरेली महोत्सव में शनिवार का दिन खासा लोकप्रिय रहा।
अनुराधा पौडवाल ने भजन सुनाकर श्रोताओं को भक्ति भावना से जागृत किया। भजन सुनने के लिए भीड़ अन्य खरीदारी की जगह अनुराधा पौडवाल को सुनने के लिए उत्सुक दिखी। स्टेज पर उनकी झलक पाने के लिए श्रोता आतुर रहे। वहीं अनुराधा पौडवाल ने भी अपने सुरों से सभी को भाव विभोर करने के साथ श्रीराम और शिव की महिमा से सभी को आनंदित किया।
ये भी पढ़ें -ठहरिये : एक नजर इधर भी, माघ मेला जाने से पहले देखें रूट प्लान
