लखीमपुर खीरी: दूसरे दिन भी नहीं मिली युवती, अब तीन पंपिंग सेट लगाकर निकाला जा रहा बड़ी नहर का पानी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

प्रेमी युगल का मामला... दूसरे दिन भी एनडीआरएफ की टीम नहर में उतरी

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना खीरी क्षेत्र की पुलिस चौकी ओयल क्षेत्र में रहस्यमय ढंग से प्रेमी के साथ गायब हुई युवती की दूसरे दिन रविवार को भी एनडीआरएफ की टीम ने बड़ी नहर में तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस अब तीन पंपिंग सेट लगाकर नहर का पानी बाहर निकलवा रही है। 

पखवाड़े भर पहले पुलिस चौकी ओयल के मोहल्ला एकता नगर निवासी आदिल दूसरे समुदाय की एक युवती को लेकर रफू चक्कर हो गया था। इसी दिन दोपहर में उसका आधार कार्ड, युवती की शाल, जूती, दो मोबाइल और युवक के जूते साड़ीनामा गांव के निकट बह रही बड़ी नहर की झाल पर रखे मिले थे। शुक्रवार को आदिल का शव नहर का पानी बंद होने के करीब 12 घंटे बाद उस स्थान से 200 मीटर दूर बरामद हुआ था, लेकिन युवती का कोई पता नहीं चल सका। 

Capture

शनिवार को एनडीआरएफ की टीम बड़ी नहर पहुंची थी और नाव से युवती की तलाश की, लेकिन युवती का कोई पता नहीं लग सका था। अंधेरा होने के कारण टीम ने सर्च अभियान रोक दिया था। रविवार को एक बार फिर एनडीआरएफ की टीम नहर में उतरी और तलाश की, फिर भी कोई सफलता नहीं मिली है। अब पुलिस ने बड़ी नहर में तीन पंपिंग सेट लगाए है जिनके जरिए नहर में जहां तहां भरे पानी को बाहर निकलवा रही है। 

सर्च अभियान के दौरान पुलिस के साथ ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद रहे। ओयल चौकी इंचार्ज लल्ला गोस्वामी ने बताया कि दूसरे दिन चलाए गए अभियान में भी युवती का कोई पता नहीं चल सका है। उच्चाधिकारियो के निर्देश पर पंपिंग सेट लगाकर नहर का पानी निकलवाया जा रहा है। देर रात तक पानी निकलने की उम्मीद है। सोमवार को भी युवती की नहर में तलाश कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: भीषण ठंड और कोहरे के चलते डीएम का आदेश, 17 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज 

संबंधित समाचार