सुलतानपुर: शार्ट सर्किट से बैट्री के गोदाम में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका
कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने पाया आग पर काबू
सुलतानपुर। जिला मुख्यालय स्थित एक बैट्री के गोदाम में आग लग गई। आग से चारो तरफ धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने दुकानदार को सूचित किया।सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। नगर कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर स्थित शुभम टाकीज के बगल कौशल इलेक्ट्रानिक की दुकान है। दुकान की बेसमेंट में बैट्री की गोदाम है। सोमवार की सुबह अचानक बेसमेंट से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने दुकानदार राकेश कुमार कौशल को सूचित किया। दुकानदार ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी।
सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियो ने विद्युत आपूर्ति कटवा आग बुझाने में जुटे गए। लेकिन बेसमेंट में इतना धुआं था कि आग बुझाना मुश्किल हो रहा था। कड़ी मेहनत करते हुए टार्च के सहारे आग पर काबू पाया। थोड़ी देर इंतजार के बाद धुआं कम होने पर फिर से आग बुझाने का कार्य शुरू हुआ, तब कहीं जाकर आग बुझ पाई।
मुख्य अग्नि शमन आधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट के चलते आग लगने की वजह सामने आ रही है। फिलहाल लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें: प्रतिभा का धनी संतकबीरनगर!, आठवीं के छात्र ने कागज जलाकर तैयार कर दी बिजली, सभी अचंभित!
