बहराइच में बड़ा फेरबदला: रायपुर राजा चौकी इंचार्ज को मिली बौंडी में जिम्मेदारी, एसपी ने किया 15 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव
बहराइच, अमृत विचार। यूपी के बहराइच जिले में 15 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। एसपी वृंदा शुक्ला ने यह फेरबदल किया है। जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन के रायपुर राजा चौकी इंचार्ज को एसपी ने बौंडी थाने में तैनाती दी है। इसके अलावा 14 अन्य उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने जिले के विभिन्न थाने और चौकी में तैनात उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिविल लाइन के चौकी इंचार्ज अनुराग प्रताप सिंह को बौंडी थाने में भेजा गया है। अनुराग प्रताप सिंह को एक सप्ताह पूर्व ही तत्कालीन एसपी प्रशांत वर्मा ने टिकोरा मोड़ से रायपुर राजा भेजा था। पयागपुर के उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह को हरदी, एके द्विवेदी को पयागपुर से राम गांव, राम आधार यादव को खैरीघाट, विजय शंकर को दरगाह शरीफ भेजा गया है।
हुजूरपुर के उप निरीक्षक धूप नारायन मौर्य को कोतवाली नानपारा, अहमद हुसैन को मटेरा, दरगाह शरीफ के एसआई अमित प्रकाश को रिसिया, रिसिया के उप निरीक्षक सुजीत सिंह को कैसरगंज, कैसरगंज के दिनेश त्रिपाठी को रानीपुर, जितेंद्र वर्मा को नवाबगंज, बेडनापुर चौकी इंचार्ज टीएन मौर्य को रिसिया, मटेरा के उप निरीक्षक शुभ नाथ यादव को सुजौली, हरदी के रविंद्र कुमार को मटेरा और उप निरीक्षक दिग्विजय नाथ यादव को पयागपुर में तैनाती दी गई है। हालांकि रायपुर राजा चौकी में अभी किसी की तैनाती नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: यात्री बस के नाम पर दिल्ली से नेपाल भेज रहे सामान, जीएसटी की हो रही चोरी, अधिकारी मस्त!
