अंबेडकरनगर: शादी में हुई देरी तो कलयुगी बेटे ने मां पर किया फरसे से वार, इलाज के दौरान मौत
आलापुर/अंबेडकरनगर, अमृत विचार। विवाह में हो रहे विलंब से कोध्रित कलयुगी बेटे के फरसे के हमले में गंभीर रूप से घायल वृद्ध मां की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पहले से दर्ज प्राथमिकी में जानलेवा हमले की धारा को गैर इरादतन हत्या की धारा में परिवर्तित कर दिया है। आरोपी पुत्र पहले से ही जेल में है।
बता दें कि जहांगीरगंज के मखदूमपुर गांव में बीते 2 जनवरी को युवक धूप नारायण निषाद ने लाठी-डंडे और फारसे से अपनी वृद्ध मां फूलमती पर हमला कर दिया था। तब शोरगुल सुनकर पहुंचे ग्रामीणों के बीच बचाव से वृद्धा की जान तो बच गई थी, लेकिन वह गंभीर व मरणासन्न अवस्था में थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया था। बताया जाता है कि आरोपी पुत्र अपनी शादी में हो रहे विलंब को लेकर अपनी मां से नाराज होकर आए दिन विवाद करता रहता था, उसी के चलते ही उसने हमला किया था। मामले में पुलिस ने बड़े भाई दिनेश निषाद की तहरीर पर जानलेवा हमले की धारा में दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था।
इसी बीच शाहगंज में चल रहे इलाज के दौरान ही हालात बिगड़ने पर चिकित्सक से जबाब मिलने के बाद परिजन उसे रविवार को घर ले आए थे, तभी उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि जानलेवा हमले को गैर इरादतन हत्या की धारा में परिवर्तित कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
