Unnao: भाकियू नेता हत्याकांड... लिखित आश्वासन के बाद परिजनों ने किया अंतिम-संस्कार, छावनी में तब्दील रहा इलाका

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में लिखित आश्वासन के बाद परिजनों ने किसान नेता का अंतिम-संस्कार किया।

उन्नाव में लिखित आश्वासन के बाद परिजनों ने किसान नेता का अंतिम-संस्कार किया। इस दौरान चार सीओ समेत दस थानों का फोर्स मौके पर तैनात रहा।

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव अंतर्गत गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के चंपा पुरवा में रविवार को चंदा मांगने के दौरान जय श्री राम का जयघोष करने पर गैंगस्टर और हिस्ट्रीशटर ने किसान नेता की निर्मम हत्या कर दी थी। जहां उसका शव पीएम के लिये भेजा गया। सोमवार सुबह से ही परिजनों और क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला।

उन्नाव 1

पुलिस ने परिजनों को कई बार समझने का प्रयास किया। लोग आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की बात पर अड़े रहे। काफी  जद्दोजहद के बाद एसडीएम, सीओ सिटी की मौजूदगी में पत्नी को नौकरी और बच्चों के भरण पोषण के लिखित आश्वासन के बाद परिजनों ने अर्थी उठने दी। जहां मिश्रा कॉलोनी श्मशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार कराया गया।

उन्नाव 2

चंपापुरवा निवासी रामकृपाल कश्यप के बेटे भारतीय किसान यूनियन के सक्रिय सदस्य विनोद कश्यप की गोताखोर निवासी विशेष समुदाय के गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर शमशेर उर्फ काले खा ने अपने साथियों के साथ ईंट पत्थर, कट्टे की बट और तलवार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। वहीं छोटे भाई दुर्गा शंकर उर्फ बउवा को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

ये भी पढ़ें- UP: हिस्ट्रीशीटर ने किसान नेता पर तलवार और कट्टे की बट से किया हमला… मौत, जयघोष लगाने पर हुआ था नाराज, परिजनों ने लगाया जाम

जिसके बाद पुलिस ने उसके शव को पीएम के लिये भेजा था। जहां सोमवार दोपहर उसका कानपुर हैलट में पोस्टमार्टम कराया गया। घटना के बाद सोमवार मृतक के परिजनों व क्षेत्रीय लोगों ने जय श्री राम के जयघोष और हाथों में जय श्री राम के झंडे लेकर नवीन पुल जाम करने का फिर से प्रयास किया। जिस पर सीओ सदर विजय आनंद, बांगरमऊ सीओ अरविंद कुमार, हसनगंज सीओ संतोष सिंह, सफीपुर सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने मोर्चा संभाला और जाम लगाने जा रहे सैकड़ों लोगों को चेतावनी दी।

इसके बावजूद सभी बढ़ते हुये गंगाघाट रेलवे क्रासिंग पर पहुंच गये। जिस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुये लाठी पटकी। जिसके बाद जाम लगाने जा रहे लोग इधर उधर भाग खड़े हुये। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दस थानों की फोर्स और चार सीओ गंगाघाट में मौजूद रहे। दोपहर सवा तीन बजे विनोद का शव घर लाया गया। जहां परिजनों ने अपनी शर्ते रखी और कहा कि पत्नी को नौकरी, बच्चों के भरण पोषण, बेटी के विवाह की व्यवस्था की जाये।

उन्नाव 3

साथ ही आरोपी काले का एनकाउंटर के साथ कड़ी सजा दी जाये। हमले में शामिल महिलाओं व क्षेत्रीय पुलिस पर कार्यवाही की मांग की। एसडीएम सदर नमृता सिंह, पूर्व सपा जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ने परिजनों को किसी तरह मनाया।

जिसके बाद एसडीएम ने लेखपाल मनोज यादव से सादे कागज में मृतक की पत्नी को पालिका में नौकरी, बेटी की शादी की व्यवस्था के अलावा बच्चों के भरण पोषण व मुख्यमंत्री राहकोष से आर्थिक मदद दिलायी जाने का लिखित आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजनों ने शव उठने दिया और शव का अंतिम संस्कार किया गया।

ये भी पढ़ें- Unnao: भाकियू नेता का हत्यारा हिस्ट्रीशीटर समेत चार गिरफ्तार, परिजनों ने की हत्यारों के एनकाउंटर की मांग...

संबंधित समाचार