अल्माेड़ा: खरमास खत्म, 20 जनवरी से सुनाई देगी शहनाई की गूंज

अल्माेड़ा: खरमास खत्म, 20 जनवरी से सुनाई देगी शहनाई की गूंज

अल्मोड़ा, अमृत विचार। खरमास खत्म होने के बाद मकर संक्रांति से फिर शहनाइयां बजेंगीं। नए साल में 20 जनवरी से विवाह शुभ मुहूर्त है। पुरोहितों के पास विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों की तिथियां तय करने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। 

खरमास के चलते आठ दिसंबर से शादियों का सीजन बंद हो गया था। विवाह, यज्ञोपवीत, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्यों के लिए लोग शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे। खरमास की समाप्ति के बाद अब मकर संक्रांति से फिर से शहनाइयां बजेंगीं। ज्योतिषार्च डॉ. एन जोशी ने बताया कि मकर संक्रांति से फिर से शादियों की धूम होगी। 20 जनवरी को पहला लग्न है। इसके बाद आगामी 12 मार्च तक कई शुभ मुहूर्त हैं। 

विवाह के शुभ मुहूर्त 
जनवरी : 20, 21, 22, 30
फरवरी : 1, 4, 6,14,17,18, 23, 24, 25
मार्च : 2, 3, 4, 5, 6, 7, 12

बैंड, टैंट, मैरिज हॉल की बुकिंग फुल
 विवाह के लिए शहर के होटल, बैंकेट हाल, मैरिज हाल की बुकिंग हो चुकी है। नौबत ये है कि बुकिंग में देर करने वालों को अब मनचाहा होटल, बैंकेट हाल आसानी से नहीं मिल रहा है। बैंड, टैंट की एडवांस बुकिंग फुल है। इधर व्यवसायियों को भी विवाह सीजन को लेकर कई उम्मीद हैं। उन्हें कारोबार में उछाल आने की उम्मीद है।