बरेली: मुनव्वर राणा का चला जाना मेरे लिए दूसरा हादसा, प्रो. वसीम बरेलवी ने कहा- रात भर नहीं सो सका

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

अपने बेबाक अंदाज की वजह से सबसे अलग थे मुनव्वर राणा

बरेली, अमृत विचार : मशहूर शायर मुनव्वर राणा के निधन को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर प्रो. वसीम बरेलवी ने अपने लिए हादसा बताया है। उन्होंने बताया कि मुनव्वर राणा के न रहने की खबर उन्हें देर रात जगाकर दी गई और फिर वह रात भर सो नहीं पाए। यह अजब इत्तफाक है कि पिछली 15 जनवरी को वह सड़क हादसे में घायल हुए थे, इस बार भी 15 जनवरी उन्हें हादसे जैसा जख्म दे गई।

प्रो. वसीम बरेलवी ने बताया कि मुनव्वर राणा गजलों के बेहतरीन फनकार थे। उन्हें हमेशा उन कार्यक्रमों का इंतजार रहता था जिनमें उन्हें शिरकत करनी होती थी। वह इतने आला शायर थे कि कई शायर उनके जैसे शेर लिखने की कोशिश करते हैं। प्रो. वसीम बरेलवी ने कहा कि मुनव्वर राणा उनसे छोटे भाई जैसा प्रेम करते थे।

बरेली से भी उन्हें इसलिए काफी प्रेम था क्योंकि साहित्य में इस शहर का अपना एक मुकाम है। उर्दू हो या हिंदी, मुनव्वर राणा से हर जबान के लोग प्रेम करते थे। उनका बेबाक अंदाज उन्हें सबसे अलग करता था। उनकी कमी को कोई दूर नहीं सकता।

ये भी पढ़ें - बरेली: ससुरालियों ने विवाहिता को मार पीटकर घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार