बरेली: ससुरालियों ने विवाहिता को मार पीटकर घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
सीबीगंज, अमृत विचार : विवाहिता को ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया व जान से मारकर लाश गायब करने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर सीबीगंज पुलिस ने पति, जेठ, ससुर समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सीबीगंज के गांव परसाखेड़ा निवासी शबनम का कोर्ट में उसके ससुराल वालों से मुकदमा चल रहा है। कोर्ट के आदेश पर वह ससुराल बिबियापुर गई थी। वह जैसे ही घर में घुसी तो पति मोहम्मद इरशाद, ससुर छोटे खां, जेठ फिरोज, नंदोई बॉबी ने मारपीट की और धक्का देकर घर से निकाल दिया। आरोप लगाया कि रास्ते में घेरकर जान से मारकर लाश गायब करने की धमकी दी।
ये भी पढ़ें - बरेली: खातीपुरा के लिए त्रिसाप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन शुरू
