बरेली: कम वसूली और काम लंबित होने पर गुस्साये पावर कारपोरेशन के चेयरमैन, शाहजहांपुर और बदायूं के अधिकारियों को लगाई फटकार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली,अमृत विचार: पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने वसूली कम होने और काम लंबित होने पर शाहजहांपुर और बदायूं के अधिकारियों की फटकार लगाकर सुधार करने के निर्देश दिए। चेयरमैन ने कहा कि आर्मर्ड केबिल लगाकर उपभोक्ताओं के बिजली मीटर जल्द बाहर किए जाएं। मीटर रीडरों के साथ बिल बनाने के लिए कर्मचारियों को भी भेजा जाए जिससे मीटर रीडर गलत बिल नहीं बना सकें।

गलत बिल बनाने वाली कंपनी पर कार्रवाई के लिए भी मुख्य अभियंता को निर्देश दिए। पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डा.आशीष गोयल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मंडल के बिजली अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कहा कि ओटीएस योजना समाप्त होने के बाद भी वसूली में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

पिछले साल की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र में 50 तो शहरी क्षेत्र में 25 प्रतिशत अतिरिक्त वसूली करने के निर्देश दिए। बिजली बिलिंग की समीक्षा कर वसूली बढ़ाने को कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि वसूली में लापरवाही करने वाले अभियंताओं पर कार्रवाई की जाएगी।

शाहजहांपुर और बदायूं के कुछ अधिशासी अभियंता वसूली के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपनी तैयारी नहीं बता सके तो चैयरमैन ने तीखी नाराजगी जताई। मुख्य अभियंता से कहा कि आप लोग एक-एक दिन प्रत्येक डिवीजन में जाएं।

वसूली की प्लानिंग तैयार कराएं। कम वसूली पर अधिकारियों की फटकार भी लगाई। बैठक में मुख्य अभियंता प्रथम रणविजय सिंह, अनिल कुमार तिवारी, अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार चौरसिया, अंबा प्रसाद, अधिशासी अभियंता अनुज गुप्ता, सत्येन्द्र चौहान, गौरव शुक्ला समेत मंडल के अन्य अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।

अधिशासी अभियंता के आंकड़े की एसई से की पुष्टि: समीक्षा बैठक में चेयरमैन ने पीलीभीत के अधिशासी अभियंता पंकज भारती से बिजली के आंकड़े पूछे। बताए गए आंकडों की पुष्टि के लिए पीलीभीत के एसई से पूछा। एसई ने बताया कि अधिशासी अभियंता द्वारा बताए गए आंकड़े ठीक हैं।

जिस पर चेयरमैन ने अधिशासी अभियंता पंकज भारती के काम की सराहना की। शहरी क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता अंबा प्रसाद ने वसूली बढ़ाने और लाइन लॉस कम करने की रणनीति बताई तो चेयरमैन ने कहा कि अच्छा है।

बैठक से गायब रहे शाहजहांपुर के एसई: समीक्षा बैठक से शाहजहांपुर के अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा गायब रहे। जिले के पांच वितरण खंड में भी काम ठीक नहीं मिला। जिस पर वह भड़क गए। उन्होंने नाराजगी जताते हुए इन सभी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य अभियंता अनिल तिवारी से रिपोर्ट भी मांगी।

इससे अधीक्षण अभियंता समेत पांचों अधिशासी अभियंताओं पर कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है। चेयरमैन ने निर्देश दिए कि फरवरी में अनुरक्षण माह मनाया जाए। अभियान में मुख्य अभियन्ता व अधीक्षण अभियन्ता 20 व अधिशासी अभियन्ता 10 उपकेन्द्रों का निरीक्षण कर ऐसे उपकेन्द्रों को चिन्हित करेंगे जहां विगत ग्रीष्म ऋतु में अधिक ब्रेकडाउन हुए थे।

ये भी पढ़ें - बरेली: मुनव्वर राणा का चला जाना मेरे लिए दूसरा हादसा, प्रो. वसीम बरेलवी ने कहा- रात भर नहीं सो सका

संबंधित समाचार