कासगंज: मैडम...धोखा देकर कर ली दूसरी शादी, अब पहली पत्नी के साथ रहता है दरोगा
दो साल के बेटे को लेकर एसपी से फरियाद लगाने पहुंची पीड़िता, फूटफूटकर रोई
कासगंज, अमृत विचार। मैडम दरोगा पति ने मुझसे धोखाधड़ी कर दूसरी शादी कर ली और मैने एक पुत्र को भी जन्म दिया है, लेकिन अब दरोगा पति पहली पत्नी के साथ रहता है और मुझे दर-दर भटकने को मजबूर कर दिया। यह फरियाद लेकर पुलिस कार्यालय में अपने दो वर्ष के बेटे के साथ पीड़िता पहुंची और अपना दर्द सुनाते हुए फूटफूटकर रो पड़ी। एसपी ने मामले में सीओ सहावर को जांच सौंपी है और महिला का न्याय का भरोसा दिया है।
आगरा की रहने वाली पीड़िता प्रियंका सोमवार को एसपी से गुहार लगाने पहुंची। उसने कहा कि कासगंज पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक विक्रम सिंह ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। वह पहले से शादीशुदा हैं। पहली पत्नी को शशि को तलाक देने की बात कहकर मथुरा के मंदिर में हिंदू-रिति-रिवाज के साथ वर्ष 2020 के नवंबर माह में मुझसे शादी कर ली। उसके बाद एक पुत्र को भी जन्म दिया है, लेकिन अब उपनिरीक्षक मुझे रखना नहीं चाहता। वह पहली पत्नी के साथ रहते हैं।
कई बार कासगंज पुलिस को लिखित में शिकायती पत्र दे चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता का आरोप है कि दरोगा उन्हें धमकी देते हैं कि उन्होंने उच्च अधिकारियो से सांठगांठ कर ली है कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पीड़िता अपना दर्द सुनाते हुए बिलखकर रो पड़ी। एसपी ने भरोसा दिया कि परेशान न हो , मामले में जांच के बाद कार्रवाई होगी।
पीड़िता की बात
दरोगा ने मुझे झांसे में लेकर पहली पत्नी को तलाक देने का भरोसा दिया और मुझसे में मथुरा के मंदिर में शादी कर ली। एक पुत्र को जन्म देने के बाद अब वह पहली पत्नी के साथ ही रहते हैं। दो वर्ष के बेटे को साथ लेकर दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन न्याय नहीं मिल पा रहा - प्रियंका पीड़िता ।
महिला मुझे ब्लैकमैल कर रही है। ब्लैकमैल करके कई बार रूपये भी ले चुकी है। जो महिला आरोप लगा रही है उसके विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज है और विधिक कार्यवाही के लिए अलीगढ़ जिले में प्रक्रिया हो रही है - विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक।
पीड़िता कार्यालय में प्रस्तुत हुई थी और उसने उपनिरीक्षक पर आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। मामले में सहावर सीओ को जांच सौंपी गई है। प्रारंभिक जांच की रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी-अपर्णा रजत कौशिक, एसपी।
ये भी पढ़ें- कासगंज: अज्ञात हमलावरों का युवक पर जानलेवा हमला, गर्दन पर चाकू से किया प्रहार
