आवासों में अवैध वसूली का मामला: शाहजहंपुर में चेयरमैन ने सभासद के पति से की गाली-गलौज, ऑडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कलान, अमृत विचार: कस्बे में आवासों की किस्त डलवाने के नाम पर अवैध वसूली का खेल चल रहा है। इसी को लेकर नगर पंचायत  चेयरमैन ने एक सभासद के पति पर वसूली करने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज किया। जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर सभासद इकट्ठे हुए और रात 12 बजे थाने पहुंचे। थाने पर मोहम्मद उमर उस्मानी की ओर से चेयरमैन  के खिलाफ तहरीर दी गई। जहां पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सभासदों व चेयरमैन के बीच विकास कार्यों में गड़बड़ी व अलाव न जलवाने को लेकर रार चल रही है।

नगर पंचायत में आवास योजना के तहत लगभग 1000 लोगों के नाम चयन किए गए। चयनित अधिकांश लाभार्थियों के खाते में अभी तक  किस्त नहीं आई है। आरोप है कि लाभार्थियों से अवैध वसूली करने का खेल चल रहा है। इसी बात को लेकर नगर पंचायत  चेयरमैन  व सभासदों के बीच विवाद है।

शुक्रवार की शाम नगर पंचायत चेयरमैन  हरिनारायण गुप्ता का सभासद नाजिश के पति मोहम्मद उमर उस्मानी पर पैसे वसूलने का आरोप लगाते हुए विवाद हुआ। उस्मानी का आरोप है कि  चेयरमैन  द्वारा उसे गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इसका ऑडियो भी वायरल हो रहा है। घटना के बाद कई सभासद इकट्ठे हुए और रात 12 बजे थाने पहुंचे। 

थाने पर मोहम्मद उमर उस्मानी की ओर से  चेयरमैन  के खिलाफ तहरीर दी गई है। बता दें कि बीते दिनों कस्बे के सभासदों ने नगर पंचायत  चेयरमैन  के खिलाफ बगावत कर मोर्चा खोला हुआ है। सभासदों ने जिलाधिकारी से भेंट कर चेयरमैन पर आरोप लगाया था कि अलाव  जलवाने के नाम पर कागजी कार्रवाई पैसा निकाल रहे हैं, साथ ही जो प्रस्ताव पारित किए गए हैं, उनके संबंध में भी हम सभासदों को जानकारी नहीं दी गई है। कार्रवाई रजिस्टर के सादा पन्नों पर हम सभी से हस्ताक्षर कर लिए। ईओ व अध्यक्ष ने अपनी मनमर्जी के मुताबिक प्रस्ताव दर्ज किए हैं। विकास कार्यों में भी गड़बड़ी का आरोप सभासदों ने लगाया। इसको लेकर रार चल रही है।

चेयरमैन और सभासद पति  के बीच वार्तालाप के कुछ अंश-
चेयरमैन का व्यक्ति-हैलो, अध्यक्ष जी बात करेंगे...
फोन हाथ में लेते ही चेयरमैन.. उस्मानी जी सुधर जाओ सुधर
सभासद पति- नमस्ते-नमस्ते।
चेयरमैन-रुपये तहसील रहे हो, पैर तोड़ डालेंगे पैर, रहे हो किसी भूल में
सभासद पति-अरे, किसने कही
चेयरमैन-अभी तुम्हे सही कर देंगे ...गालियां...रुपये वसूलोगे जनता से...गालियां।
सभासद पति-किसने कही, क्या कही,चेयरमैन आप आपा मत खोओ, गाली मत दो, सही से बात करो।

सभासद के पति मोहम्मद उमर उस्मानी व इनका बेटा लाभार्थियों से खातों में किस्त लगवाने के नाम पर अवैध वसूली कर रहा हैं, इसकी शिकायत मिली तो उन्हें वसूली करने से मना किया गया। इसी को लेकर तरह-तरह के झूठ आरोप मेरे ऊपर लगा रहे हैं---हरिनारायण गुप्ता, चेयरमैन, कलान।

मेरे ऊपर जो अवैध वसूली का आरोप लगाया जा रहा है, वह झूठ है। मैंने सभासदों के साथ जिलाधिकारी से अध्यक्ष की अलाव न जलाने व विकास कार्य में गड़बड़ी की शिकायत की, जिससे वह नाराज है और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिसकी मोबाइल रिकॉर्डिंग है---मो. उमर उस्मानी, सभासद पति।
-
अध्यक्ष व सभासद के पति के बीच वाद-विवाद के मामले में तहरीर आई है, जिसकी जांच की जा रही है।  जांच में जो सामने आएगा, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी---प्रभाष चंद्र, थाना प्रभारी कलान।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: 150 बीघा जमीन पर काटी जा रहीं 15 अवैध कालोनियां, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

संबंधित समाचार