शाहजहांपुर: सामान्य से पांच डिग्री कम रहा तापमान, ठिठुरे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: कड़ाके की सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को मामूली धूप खिली, लेकिन बुधवार को पूरे दिन सूर्यदेव ने दर्शन नहीं दिए। वहीं बर्फीली हवाओं के कारण ठंड बढ़ गए, जिससे लोग कांपते रहे। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार दिन का तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम था। सर्दी का असर यातायात पर भी पड़ा। कई ट्रेन समय से नहीं पहुंच सकीं।

WhatsApp Image 2024-01-17 at 7.14.50 PM (2)

राज्य मौसम केन्द्र के प्रभारी और मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सुबह वातावरण में नमी 97 फीसदी थी और शाम को 87 फीसदी दर्ज की गई। गुरुवार को भी कोहरा छाने का पूर्वानुमान है। हालांकि अधिकतम तापमान में सुधार हो सकता है। हल्की धूप भी निकल सकती है। जिले में गलन भरी सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। बुधवार सुबह करीब आठ बजे तक कोहरे में दृश्यता शून्य रही। 

घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। सर्दी से बचने के लिए चौराहे और बाजारों में लोग अलाव ढूंढते रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर अलाव नहीं दिखाई दिए। ट्रेनें लेट होने से यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ी। रेल ट्रैक पर कोहरे व धुंध के बीच ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। 

कई ट्रेन विलंब से पहुंचीं, जिसके चलते यात्रियों को भी परेशान होना पड़ा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार 17-21 जनवरी के तक मध्यम कोहरा व हवा के सामान्य गति से पूर्वी / पश्चिमी चलने की संभावना है। शीतलहर से राहत के आसार नहीं है। आने वाले 24 घंटे में कोहरा छाए रहने और हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने की संभावना है। औसत तापमान सामान्य से कम बने रहने की संभावना है, जिससे अभी शीतलहर से राहत के आसार नहीं है। 

माना जा रहा है कि जनवरी के बाद सर्दी से राहत मिल पाएगी। हालांकि जनवरी भर सर्दी का प्रकोप घटता रहेगा। लगातार तापमान बढ़ेगा, लेकिन पूरी तरह से सर्दी से छुटकारा नहीं मिल पाएगा। फरवरी के पहले सप्ताह के बाद सर्दी घटने लगेगी और धीरे-धीरे गर्मी का आगाज होगा।  

कल 17 व छह डिग्री रहेगा तापमान
मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के अनुसार 18 जनवरी को अधिक तक तापमान 17 और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस रहेगा। आंशिक बादल भी छाए रह सकते हैं। इसी तरह 19 को 18 व सात, 20 को 18 व 7, 21 को 19 व 7, 22 को 19 व 7, 23 को 19 व 8 और 24 को 20 व आठ डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा।

ये लो.... भीषण ठंड में भी आईसक्रीम का मजा
17 एसपीएन 31 - एक ओर लोग सर्दी से कांप रहे हैं और दूसरी ओर कुछ बच्चे आईसक्रीम खा रहे हैं। कड़ाके की सर्दी में भी माता-पिता उन्हें आईसक्रीम खाने से नहीं रोक पा रहे हैं। इसी तरह का नजारा बुधवार को महानगर की मुख्य बाजार में बुधवार को देखने को मिला। जहां बच्चे सर्दी में भी आईसक्रीम खाते हुए देखे गए।

WhatsApp Image 2024-01-17 at 7.14.49 PM

कोहरे में गुवाहाटी, त्रिवेणी एक्सप्रेस रही रद्द, कई ट्रेनें घंटों लेट
कोहरे के कारण गुवाहाटी एक्सप्रेस व त्रिवेणी एक्सप्रेस निरस्त रही है, जबकि बेगमपुरा एक्सप्रेस पांच घंटे, काठगोदाम एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से पहुंची। इसके अलावा अन्य ट्रेनें भी विलंब से यहां पहुंचीं। 

भीषण ठंड में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे को लेकर डाउन लाइन की बेगमपुरा एक्सप्रेस पांच घंटे, दून एक्सप्रेस दो घंटे, चंडीगढ़ एक्सप्रेस दो घंटे, गंगा समलज एक्सप्रेस एक घंटे, कानपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस तीन घंटे, दरभंगा एक्सप्रेस दो घंटे,

त्रिवेणी एक्सप्रेस, गुवाहाटी एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस पांच घंटे, सियालदहा एक्सप्रेस तीन घंटै अप लाइन की काठ गोदाम एक्सप्रेस चार घंटे, गरीब नवाज एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस चार घंटे ट्रेनें विलंब से यहां पहुंची। कोहरा इतना अधिक था कि लोको पायलट को सिग्नल नहीं दिखाई दे रहा है। ठिठुरती ठंड में यात्रियों को ट्रेन का इंतजार करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- आवासों में अवैध वसूली का मामला: शाहजहंपुर में चेयरमैन ने सभासद के पति से की गाली-गलौज, ऑडियो वायरल

संबंधित समाचार