बरेली: अंगीठी से रजाई में लगी आग, सो रहे युवक की झुलसकर मौत, पुलिस कर रही जांच
बरेली, अमृत विचार : बारादरी क्षेत्र में अंगीठी से रजाई में आग लगने से बिस्तर में सो रहे युवक की झुलसकर मौत हो गई। हालांकि, परिजनों ने विवाद के बाद पत्नी के मायके चले जाने से परेशान होकर आत्मदाह करने की बात कही है। परिजनों का कहना है कि पत्नी को लेकर वह काफी दिनों से अवसाद में था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर त्रिमूर्ति पैलेस के पास रहने वाला मनोज (30) पीओपी का काम करता था। वह मंगलवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। ठंड के कारण कमरे में बिस्तर के पास अंगीठी में आग जलाई थी। रात में किसी तरह रजाई का कोना अंगीठी में सुलग रही आग से छू गया। इसके बाद रजाई सुलगने लगी। सुलगते- सुलगते आग भड़क उठी और मनोज गंभीर रूप से झुलस गया।
आग का एहसास होने पर मां कमरे में आई और देखकर बदहवास हो गई। वह पानी लेने दौड़ी। जब तक पानी लेकर कमरे में पहुंची युवक की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मनोज का उसकी पत्नी बबिता से काफी समय से विवाद चल रहा है। मामला पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र के समक्ष भी पहुंचा। करीब छह माह पहले दोनों के बीच समझौता कराया गया था, लेकिन बबिता मनोज के साथ रहने को तैयार नहीं थी।
वह कैंट स्थित अपने मायके चली गई। बबिता के मायके में रहने से मनोज अवसाद में था।थाना प्रभारी अमित पांडे ने बताया कि अंगीठी से रजाई में आग लगने से युवक झुलस गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि मनोज शराब के काफी नशे में था। पोस्टमार्टम कराके युवक का शव परिजनों को सौंप दिया है।
ये भी पढ़ें - बरेली: निमोनिया का वार, ऑक्सीजन के सपोर्ट पर नौनिहाल, भीषण ठंड के चलते कोल्ड डायरिया और निमोनिया की चपेट में आ रहे बच्चे
