बरेली: लखनऊ हाईवे- अब पूरे होंगे अधूरे पड़े चार पुल और एक अंडरपास

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली,अमृत विचार : लखनऊ हाईवे पर सीतापुर और शाहजहांपुर की सीमा में नौ साल से अधूरे पड़े चार पुलों और एक अंडरपास का निर्माण पूरा करने के लिए एनएचएआई ने एक निजी फर्म से अनुबंध किया है। एक एप्रोच रोड भी बनाई जाएगी। यह काम पूरा करने की समयसीमा 30 जनवरी 2025 तय की गई है। एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है।

काम पूरा होने के बाद इस हाईवे पर रोज गुजरने वाले 25 हजार से ज्यादा वाहनों की सहूलियत बढ़ेगी। बरेली से लखनऊ तक के सफर में करीब एक घंटा भी बचेगा। कार्यदायी संस्था के बार-बार काम छोड़ने की वजह से लखनऊ हाईवे पर सीतापुर में तीन और शाहजहांपुर में गर्रा नदी पर एक पुल अधूरा पड़ा है। इसके अलावा सीतापुर में एक जगह एप्रोच रोड बनाकर उसे अंडरपास से जोड़ा जाना है।

यह निर्माण 2015 होना था लेकिन पहले काम करने वाली कार्यदायी संस्थाओं ने उसे अधूरा छोड़ दिया।अब इसे पूरा करने के लिए 91 करोड़ का ठेका दिया गया है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक बीपी पाठक ने बताया कि अधूरे काम पूरे कराने के लिए तीसरी फर्म का चयन किया गया है। फर्म फरवरी में काम शुरू कर देगी। 30 जनवरी 2024 तक काम पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है।

पिलर बनाकर छोड़ दिए अधूरे पुल: शाहजहांपुर में गर्रा नदी पर दाहिनी ओर 90 मीटर लंबा पुल बनना है। साल 2012 में यहां पिलर बनाए गए लेकिन पुल का निर्माण नहीं किया गया। सीतापुर जिले में पिरई नदी पर बायीं ओर 56 मीटर लंबा पुल का निर्माण होना था जो अधूरा पड़ा है। यहां भी पिलर बनाकर छोड़ दिए गए हैं। दोनों तरफ वाहन एक ओर से गुजरते हैं तो जाम भी लगता है।

सीतापुर में ही नवीन चौक पर 2013 में दो लेन का पुल बनाने के लिए दो पिलर बनाए गए थे लेकिन आगे निर्माण नहीं किया गया। इसके अलावा यहां सराय नदी पर फोरलेन पुल न बन पाने से टू लेन पुल से ट्रैफिक गुजरता है। बायीं ओर पिलर बने खड़े हैं जिन पर स्लैब डालने का काम बाकी है। सीतापुर में बाईपास के पास 12 साल पहले अंडरपास का स्ट्रक्चर बना दिया गया, लेकिन 1250 मीटर लंबी एप्रोच रोड नहीं बनाई गई। अब एप्रोच रोड भी बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: यूनानी मेडिकल कॉलेज के निर्माण में लगा रहे थे घटिया ईंटें और सीमेंट, डीएम ने निरीक्षण में कमियां मिलने पर जताई नाराजगी

संबंधित समाचार