बरेली: यूनानी मेडिकल कॉलेज के निर्माण में लगा रहे थे घटिया ईंटें और सीमेंट, डीएम ने निरीक्षण में कमियां मिलने पर जताई नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली,अमृत विचार : हजियापुर में यूनानी मेडिकल कॉलेज के निर्माण में घटिया ईंटें और सीमेंट लगाया जा रहा था। बुधवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया तो कई कमियां पकड़ीं। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण में अच्छी गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल करते हुए समय पर निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि मेडिकल काॅलेज का निर्माण मानक अनुसार कराया जाए। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बताया कि कालेज का निर्माण कार्य 82 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। मार्च 2024 तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण हो जाएगा। अभी फिनिशिंग का कार्य चल रहा है।

ये भी पढ़ें - बरेली: इज्जतनगर और सिटी स्टेशन पर लगेंगे एस्केलेटर, मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर पर लगेंगे 41 एस्केलेटर

संबंधित समाचार