बरेली: इज्जतनगर और सिटी स्टेशन पर लगेंगे एस्केलेटर, मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर पर लगेंगे 41 एस्केलेटर

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : यात्रियों की सहूलियत के लिए पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 41 एस्केलेटर (स्वचलित सीढ़ियां) लगाए जाएंगे। इसमें इज्जतनगर स्टेशन पर तीन और सिटी स्टेशन पर चार एस्केलेटर लगेंगे। दरअसल, इस वित्तीय वर्ष में पूर्वोत्तर रेलवे जोन में 92 एस्केलेटर और 82 लिफ्ट लगाने की मंजूरी महाप्रबंधक ने दी है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इज्जतनगर मंडल के स्टेशनों में इज्जतनगर, बरेली सिटी के अलावा टनकपुर और कन्नौज में चार-चार, काठगोदाम व काशीपुर में तीन-तीन, पीलीभीत में छह, लालकुआं में पांच, कासगंज में चार, फर्रुखाबाद में पांच एस्केलेटर लगेंगे। इससे सबसे ज्यादा लाभ दिव्यांग और बुजुर्ग यात्रियों को मिलेगा। बताया कि 12 स्टेशनों पर 28 एस्केलेटर और 11 स्टेशनों पर 30 लिफ्ट क्रियाशील हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: गवाही के लिए कोर्ट में हाजिर न होने पर विवेचक इंस्पेक्टर के खिलाफ एनबीडब्ल्यू, फिलहाल तैनात हैं शाहजहांपुर के कांठ थाना में

संबंधित समाचार