कासगंज: पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, अस्पताल में भर्ती
कासगंज, अमृत विचार। कासगंज में पुलिस की एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस और बदमाश की ओर से फायरिंग हुई। इस फायरिग में बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लग गई। वहीं गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर बदमाश रिजवान घायल हो गया जिसे पुलिस ने सरकारी वाहन से जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां घायल बदमाश का इलाज किया जा रहा है। घायल बदमाश के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
बता दें हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गोली लगने की घटना कासगंज जनपद की कोतवाली सोरो क्षेत्र के गौरह नहर से चाडी जाने वाले रास्ते की है। जहां पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी एक बाइक सवार हिस्ट्रीशीटर बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हो गई।
इस मुठभेड़ में बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। बदमाश गोली लगने से वहीं घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं तलाशी लेने पर पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और दो खोका कारतूस बरामद किए।
एसपी कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक घायल बदमाश का नाम रिजवान है। रिजवान कासगंज कोतवाली क्षेत्र के बद्दू नगर का रहने वाला है, जो कि एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। इसके खिलाफ गोकशी, चोरी और गैंगस्टर एक्ट सहित आधा दर्जन आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं।
रिजवान कोतवाली सोरो से भैंस चोरी के मामले में फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक बाइक, दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस और खोका कारतूस और 1600 रुपए नगद बरामद किए हैं।
ये भी पढे़ं- कासगंज: रहस्यों से भरा है तीर्थ नगरी सोरों, यहां जन्मे राम के पूर्वज और पुत्र
