बरेली: खानकाह-ए-नियाजिया में मनाया गया जश्न-ए-गरीब नवाज
बरेली, अमृत विचार। अजमेर में स्थित दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज में गुरुवार को कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। वहीं शहर के खानकाह ए नियाजिया, दरगाह आला हजरत, दरगाह नासिर मियां, शाहदाना वली समेत शहरभर की खानकाह और मस्जिदों में गुरुवार की सुबह ख्वाजा गरीब नवाज के कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। जिसमें देश में अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी गई। इसके अलावा शहर में जगह-जगह लोगों को लंगर बांटा गया।
