इंदौर के कार्तिक 1008 किमी की दौड़ तय कर पहुंचे अयोध्या, ढोल नगाड़ों से किया स्वागत
सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार। इंदौर से अयोध्या तक 14 दिन में 1008 किलोमीटर दौड़ते हुए अनोखी यात्रा कर कार्तिक जोशी गुरुवार को अयोध्या पहुंचे। रौनाही टोल प्लाजा पहुंचने पर जोशी का अंग वस्त्र व फूल-माला पहनाकर उल्लासपूर्वक ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।
कार्तिक ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मैंने दौडते हुए अयोध्या पहुंच कर रामलला का दर्शन करने का संकल्प लिया था। जिसे पूरा होते हुए मन को सुकून मिल रहा है। इस मौके पर टोल मैनेजर एसएस सिकरवार, अरविंद गिरि, महेश तिवारी, एमडी खान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार खुन्नू पांडे, पूर्व प्रधान आनंद तिवारी, बाल्मीकि पांडे आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-भगवान राम की सेवा करना सौभाग्य की बात..., बहराइच से 50 सफाईकर्मियों का दल अयोध्या रवाना
