गोंडा: मंत्री राजभर का पलटवार- राहुल को बाल की खाल खींचने की आदत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा। उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम टेन्ट में रहा करते थे जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के कार्यकाल में न सिर्फ प्रभु राम के भव्य मंदिर का निर्माण हुआ बल्कि 22 जनवरी को देश अपने आराध्य की प्राण प्रतिष्ठा का गवाह बन कर गौरव की अनुभूति करेगा।

राजभर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के राममंदिर को लेकर भाजपा पर राजनीति करने के बयान पर पलटवार करते हुये पत्रकारों से कहा कि श्री राहुल गांधी को बाल की खाल खींचने की आदत पड़ गयी है। केन्द्र प्रदेश व देश के सहयोग से प्रभु राम का भव्य मंदिर निर्माण हुआ है और भगवान अपने घर में आ रहे है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर जनभावनायें परवान चढ़ रही है वहीं दूसरी ओर आमजन की भावनाओं का अनादर करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर तीखा हमला बोलते हुये कहा कि सपा की लोहिया ट्रस्ट के अध्यक्ष और पदाधिकारी क्या कर रहे है। अखिलेश के इस प्रकार के सवाल बचकानी राजनीति का प्रमाण है। गर इसी प्रकार विपक्ष जनभावनाओं का अपमान करता रहेगा तो अगले चुनाव में आजाद हिंदुस्तान का सबसे बड़ा परिणाम भाजपा के पक्ष में सामने आयेगा और विपक्ष का बचा कुचा राजनीतिक अस्तित्व भी समाप्त हो जायेगा। राजभर जिले के कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के धौरहरा गांव में श्री रामलला प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व मंदिरों के स्वच्छता अभियान में शामिल होने आये थे।

संबंधित समाचार