बरेली: छह माह में 1323 बेटियाें की किलकारियों से गूंजा महिला अस्पताल, 2023 में जुलाई से दिसंबर तक हुए 2810 प्रसव
बरेली, अमृत विचार: तमाम योजनाओं और जागरूकता कार्यक्रमों के चलते प्रसव के लिए सरकारी अस्पतालों पर भरोसा बढ़ रहा है। वर्ष 2023 में जुलाई से दिसंबर तक जिला महिला अस्पताल में कुल 2810 प्रसव हुए। इस दौरान 1487 बेटों और 1323 बेटियों का जन्म हुआ। वहीं नये वर्ष की पहली रात में 12 बजकर एक मिनट पर अस्पताल में पैदा होने वाला बच्चा भी बेटी थी।
सामान्य प्रसव की संख्या अधिक: जिला महिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार पूरे वर्ष में 4755 प्रसव हुए जिसमें 1462 सिजेरियन प्रसव हुए। वहीं सामान्य प्रसवों की संख्या इससे कहीं अधिक 3293 है। शासन की ओर से संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का आदेश दिया गया है। इसके अनुपालन में अस्पताल की ओपीडी में आने वाली गर्भवती महिलाओं को यहां मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी के साथ प्रसव कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
अस्पताल में मरीजों के प्रसव के लिए कुशल चिकित्सक और स्टाफ है। सभी प्रकार की सुविधाएं नि:शुल्क है। शासन की योजनाओं का लाभ भी मरीजों को दिया जा रहा है। -डॉ. त्रिभुवन प्रसाद, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल।
ये भी पढ़ें - बरेली: सात हजार कक्ष निरीक्षकों की निगरानी में 96 हजार छात्र देंगे बोर्ड परीक्षा
