Kanpur News: घर से नाराज होकर निकली नाबालिग के साथ जंगल में दुष्कर्म; आरोपी हिस्ट्रीशीटर देवरिया से गिरफ्तार...
कानपुर की रहने वाली नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार हुआ है।
कानपुर की रहने वाली नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी हिस्ट्रीशीटर देवरिया से गिरफ्तार हुआ है। आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर उससे नगदी, मोबाइल और कपड़े भी लूट लिए थे।
कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ की रहने वाली किशोरी दोस्त से मिलने के लिए गोरखपुर गई थी। जहां हिस्ट्रीशीटर ने रास्ता बताने के नाम पर उसे गोरखपुर स्टेशन से ले जाकर जंगल में दुष्कर्म कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। जाजमऊ पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करके उसे देवरिया से गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी पूर्वी तेजस्वरूप सिंह ने वारदात का खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार का इनाम दिया है। जाजमऊ निवासी 17 वर्षीय किशोरी 11 जनवरी को अपने दोस्त से मिलने के लिए गोरखपुर गई थी। जहां स्टेशन पर रास्ता बताने के बहाने देवरिया जनपद के रुद्रपुर जंगलमाही निवासी कुली हिस्ट्रीशीटर चौथी गुप्ता ने कुसम्ही जंगल में बंधक बनाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था।
आरोपी ने किशोरी से दस हजार रुपये, मोबाइल और कपड़े लूट लिए थे। किसी तरह किशोरी ने राहगीरों की मदद से परिजनों को फोन कर सूचना दी। परिजनों की तहरीर पर जाजमऊ पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो और लूट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। बुधवार को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के आदेश पर जाजमऊ पुलिस ने आरोपी को देवरिया से दबोच लिया।
वह रुद्रपुर थाने से हिस्ट्रीशीटर है इसके साथ ही उस पर जीआरपी गोरखपुर में दुष्कर्म व पॉक्सो, लूट, देवरिया में डकैती और गुंडाएक्ट समेत सात मुकदमे हैं। इस संबंध में डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि आरोपी चौथी गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजकर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।
