संभल : मुठभेड़ में एक पशु तस्कर को लगी गोली, फायरिंग में एक सिपाही भी घायल
संभल,अमृत विचार। जनपद के बहजोई थाना क्षेत्र में पुलिस की पशु तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से एक पशु तस्कर घायल हुआ है। वहीं पशु तस्करों की और से की गई फायरिंग में एक सिपाही भी घायल हो गया। मौके से फरार हुए बदमाशों की तलाश में पुलिस ने घंटों तक जंगल में काम्बिंग की।
बहजोई क्षेत्र में पंवासा के आसपास पिछले एक माह से पशु तस्कर लगातार पशु चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की किरकिरी करा रहे थे। पुलिस पशु तस्करों की धरपकड़ के लिए जुटी थी। शुक्रवार देर रात आटा पंवासा रोड पर पशु लेकर आ रहे लोगों को पुलिस ने टोका तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने गोली चलाई तो एक पशु तस्कर गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने दबोच लिया।
वहीं पशु तस्करों की और से की गई फायरिंग में गरेली लगने से सिपाही मनीष कुमार भी चोटिल हो गया। पुलिस भारी पड़ी तो बाकी बदमाश जंगल में भाग निकले। पकड़े गये बदमाश का नाम अवधेश यादव पुत्र श्योराज सिंह निवासी ग्राम लच्छमपुर लखनैटा थाना कुढ़ फतेहगढ़ जनपद संभल बताया गया है। अवधेश के कब्जे से तमंचा,कारतूस व चोरी की एक भैंस बरामद की गई है।
मुठभेड़ की सूचना पर पहंचे अफसर, जंगल में कांबिंग
मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र, सीओ बहजोई दीपक तिवारी व आसपास के थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाशों की तलाश में पुलिस ने घंटों तक जंगल में कांबिग की। हालांकि फरार हुए बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाये।
ये भी पढ़ें : संभल : पुलिस चौकी पहुंची महिला, प्रेमी संग रहने की जिद पर अड़ी...जानिए फिर क्या हुआ?
