रामलला प्राण प्रतिष्ठा: जिले की नोडल मंत्री पहुंची नगला मंदिर, साफ सफाई कर की पूजा-अर्चना

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में कुछ ही घंटों का समय शेष बचा है। जिले भर में उत्सव का माहौल है। मंदिरों को रंग बिरंगी विद्युत लड़ियों से सजाया गया है। उनमें सुंदर कांड और रामचरित मानस का पाठ चल रहा है। जगह जगह साफ सफाई हो रही है। शनिवार को जिले की प्रभारी मंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा गुलाब देवी नगला पूर्वी मंदिर परिसर में साफ सफाई की। उनके साथ भाजपा के कई नेता भी मौजूद रहे। 

WhatsApp Image 2024-01-20 at 5.06.34 PM

नगला स्थित मां काली के मंदिर में स्वच्छता अभियान के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि  भारत वर्तमान में एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार कर रहा है | उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वह भी स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। प्रभारी मंत्री ने मंदिर परिसर में पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट रामजीलाल सहित अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण ,कार्मिक आदि उपस्थित रहे। 

इधर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले भर में हर्षोल्लास का माहौल है। शहर से लेकर देहात क्षेत्र में भी मंदिरों में साफ सफाई का दौर चल रहा है। शहर के बिरुआबाड़ी, हर प्रसाद, गौरी शंकर, बालाजी धाम को सुंदर ढंग से सजाया गया है। इनमें भक्ति की बयार बह रहा है। सुंदरकांड और रामचरितमानस पाठ से वातावरण भी राममय हो गया है। लोगों की जुबां पर जय श्री राम का नाम है। उनके द्वारा जय श्रीराम का उद्घोष किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: बिजली विभाग को मिला बकाया भुगतान, 87 करोड़ वसूला 

संबंधित समाचार